RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। मेरिट सूची में 3 हजार 470 छात्रों के नाम है। टॉप 10 में केवल दो छात्राएं हैं। टॉपर किंजल सोलंकी को नीट यूजी के 720 में 685 अंक मिले हैं। वहीं मेरिट सूची में सबसे नीचे वाले छात्र को 90 नंबर मिले हैं। मेरिट लिस्ट के बाद आवंटन सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। छात्रों को 10 नवंबर के पहले तक संबंधित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।
मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण के लिए काउंसिलिंग
प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग चल रही है। 9 सरकारी और 3 निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1570 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। 50 फीसदी आरक्षण के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा। टॉप 10 में 3 छात्रों का स्कोर एकसमान है। एडमिशन के लिए यूआर में 50 परसेंटाइल, एसटी, एससी और ओबीसी के लिए 40 परसेंटाइल जरूरी है।
काउंसिलिंग में छात्रों की पहली पसंद रायपुर मेडिकल कॉलेज
काउंसिलिंग में छात्रों की पहली पसंद पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज है। सबसे पहले इसी कॉलेज की सीटें भरती हैं। इसके बाद सिम्स और बाकी सरकारी कॉलेजों का नंबर आता है। निजी कॉलेजों में सरकारी की तुलना में 12 से 13 गुना ज्यादा फीस होने की वजह से सबसे आखिर में प्राइवेट कॉलेजों की सीटें भरती हैं। पिछले 10 साल का ट्रेंड रहा है कि टॉप 10 में आने वाले छात्रों में आधे ही प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं।
ये है नीट यूजी की टॉप-10 सूची
रैंक |
685
641