Bastar. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कल तक वे बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दे रहे थे। अब उन्होंने यह बयान दिया है कि वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद वैष्णो देवी जाऐंगे और वहां मन्नत मांगेंगे कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बन जाएं। बता दें कि 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कवासी लखमा भी कश्मीर में मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी के पैर छूकर लूंगा आशीर्वाद
कवासी लखमा ने कहा कि इस यात्रा के समापन में शामिल होने के बाद सीधा जम्मू में मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निकलेंगे। वैष्णो देवी के दर्शन कर उनसे मन्नत मांगेंगे कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बन जाएं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर वे राहुल गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेगें, क्योंकि राहुल गांधी देश के ऐसे महान नेता हैं जो देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं, ऐसे में ऐसे नेता के पैर छूना चाहिए।
- यह भी पढ़ें
कवासी लखमा का दावा है कि अगले आम चुनाव के बाद राहुल गांधी जरूर देश के पीएम बन जाऐंगे। उन्होंने कहा कि अपने राज्य में हर आमसभा में जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने मनाऐंगे। यह अपील राहुल बाबा को पीएम बनाने के लिए होगी।
राहुल गांधी की बढ़ी लोकप्रियता
कवासी लखमा का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। सभी चाहते हैं कि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में जीते और राहुल गांधी देश के पीएम का चेहरा हों। इसके लिए वे वैष्णो देवी जाकर उनके प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगेंगे। लखमा ने बस्तर जिले में यह बयान दिया है। वे जिला कोर्ट में जनसुविधा केंद्र भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में यहां पहुंचे थे।
कवासी लखमा अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में हैं। इससे पहले उन्होंने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी कि वे साबित करें कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है। यदि वे ऐसा करेंगे तो वे अपना इस्तीफा दे देंगे और यदि शास्त्री विफल रहे तो वे अपनी पंडिताई छोड़ दें।