Raipur. छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं प्रदेश में इनके झांसे में कोई न कोई फंस ही जाता है। अब इसका शिकार छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के OSD अतुल शेटे हुए हैं। अतुल शेटे साइबर ठगों ने करीब 1 लाख रुपए का चूना लगाया है। पूरा रायपुर के तेलीबांधा थाना का बताया जा रहा है। जहां मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं साइबर टीआई गिरीश तिवारी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
OSD के साथ कुछ इस तरह से हुई ऑनलाइन ठगी
OSD अतुल शेटे ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने ब्लूडार्ट की वेबसाइट से कुछ समान मंगाया था। जिसकी डिलीवरी 13 मार्च को होनी थी लेकिन घर में कोई मौजूद ना होने के कारण उसकी डिलीवरी नहीं हो पाई और समान वापस चला गया। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री के OSD अतुल ने गूगल से ब्लूडार्ट के कस्टमर केयर का नंबर निकाला। गूगल से निकाले गए नंबर पर बात करने के दौरान अतुल को एक लिंक भेजी गई जैसे ही उन्होने लिंक में क्लिक किया वैसे ही उनके अकॉउंट से पैसे कटने शुरु होगए। अकाउंट से कई किश्तों में पैसे साइबर ठगों के पास पहुंचे हैं। जिसमें सबसे पहले 39 हजार 999 रुपए वहीं दूसरी बार में 19 हजार 999 रुपए कटे है। इसके बाद भी साइबर ठगों ने अतुल शेटे के अकॉउंट से 2 बार पैसे और उड़ा लिए। कुल 99 हजार 995 रुपए अतुल शेटे के अकॉउंट से काटे गए हैं।
साइबर की टीम जल्द करेगी कार्रवाई
रायपुर साइबर थाना टीआई गिरीश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच सूचना मिलने के तुरंत बाद ही शुरु कर रही है। कुछ जानकारी पुलिस के हाथ लगी है जिसमें पीड़ित के अकॉउंट से पंश्चिम बंगाल के कोलकता के अकॉउंट में पैसे पहुंचे हैं। लेकिन उसे निकाला मध्यप्रदेश के पिपरिया से गया है। इसका मतलब यह बड़ा गिरोह हो सकता है। यह जमताड़ा के आरोपियों का गिरोह है। पुलिस और जानकारी मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल होगी।