छत्तीसगढ़ में फिर चर्चा में आए विधायक बृहस्पति सिंह, मंच से दिया अशोभनीय भाषण, माननीय की बोली से सब स्तब्ध! वीडियो वायरल

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में फिर चर्चा में आए विधायक बृहस्पति सिंह, मंच से दिया अशोभनीय भाषण, माननीय की बोली से सब स्तब्ध! वीडियो वायरल








Raipur. अप्रिय कारणों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बृहस्पति सिंह यह वीडियो इस लिए वायरल हो रहा है क्यों कि इसमे विधायक जी अशोभनीय भाषण दे रहे हैं। बीजेपी भी इसे जमकर ट्रोल करने में लगी है। बताया जा रहा है कि रामानुजगंज में विधायक बृहस्पति सिंह किसानों से जुड़े आंदोलन में पहुंचे थे। जहां उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भाषा की मर्यादा को ही खो दिया है। 




वीडियो में क्या कहा विधायक ने?



वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके चलते पूरी बात इस खबर में नहीं लिखी गई है। लेकिन वीडियो में इतना जरूर समझ में आ रहा है कि विधायक बृहस्तपि सिंह बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। वीडियो में रामविचार नेताम का नाम भी लिया जा रहा है। वहीं 3 अप्रैल की घटना (जिसमें विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मी को थप्पड़ मारा था) का जिक्र किया जा रहा है। वीडियो में अशोभनीय भाषा के साथ-साथ अपशब्द भी बोलते विधायक बृहस्पति सिंह दिख रहे हैं।




3 अप्रैल को बैंककर्मी पर थप्पड़ों की बौछार



रामानुजगंज से विधायक बृहस्पति सिंह सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। बीते 3 अप्रैल को विधायक ने बैंककर्मियों पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। जिसके बाद आक्रोशित बैंककर्मी विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ लामबंद हैं। वहीं विधायक बृहस्पति सिंह से जब मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होने घटना होना तो स्वीकारा लेकिन खेद न व्यक्त करते हुए कहा है कि वो किसानों के साथ अन्यान नहीं होने देंगे। वही सीएम भूपेश बघेल ने इसे निजी मामला बताते हुए कहा है कि वह आपस में बैठकर मसले को समझा लें। हालांकि पूरा मामला छत्तीसगढ़ में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है और दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहे हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज विधायक बृहस्पति सिंह Ramanujganj News रामानुजगंज न्यूज़ Brihaspati Singh Viral Video बृहस्पति सिंह वायरल वीडियो MLA Brihaspati Singh