Raipur. विधायक शकुंतला साहू एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मसला समर्थक की रेत से भरी हाईवा पर कार्रवाई का है। आरोप है कि तहसीलदार की कार्रवाई से कसडोल विधायक शकुंतला साहू नाराज़ हुईं और कथित रुप से तहसीलदार को जमकर फटकार लगाते हुए कह गईं कि, ट्रांसफ़र कराती हूं। विधायक सुश्री शकुंतला साहू के यह कहने के कुछ ही घंटो के भीतर एक सिंगल आदेश निकला और तहसीलदार रायपुर पदस्थ कर दिए गए।अब इस पर सरकारी अमला नाराज़ हो गया क्योंकि अमले और तहसीलदार का दावा है कि कार्रवाई सही हुई, तो ट्रांसफ़र सजा बतौर क्यों।इस मसले को लेकर सुश्री शकुंतला साहू चौतरफ़ा घिर गईं। पत्रकारों ने जब विधायक से सवाल पूछे तो वे उन पर भी नाराज़ हो गईं।
मसला क्या हुआ है
पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे ने अवैध रेत उत्खनन मामले में कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई तब हुई जबकि तहसीलदार नीलमणि दुबे मोहान गांव में नदी के बहाव के कारण किसानों की जमीन के क्षरण मसले पर निरीक्षण में गए हुए थे। वापसी के दौरान रास्ते पर एक रेत से भरी हाइवा दिखी, जब हाइवा की रॉयल्टी की जांच की गई तो उसमे परिवहन हो रहे रेत को अवैध पाया गया। जिस पर कार्रवाई कर हाइवा को माइनिंग विभाग सुपुर्द कर दिया गया।लेकिन इस कार्रवाई से विधायक शकुंतला साहू बुरी तरह नाराज़ हो गईं। तहसीलदार का कहना है कि कार्रवाई के बाद विधायक मैडम बहुत गुस्से में थीं, और विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि तीन घंटे के भीतर ट्रांसफर करा दूंगी और उसके बाद दो-तीन घंटे में ट्रांसफर लेटर प्राप्त भी हो गया।
ट्रांसफ़र से नाराज कर्मचारियों ने काम ठप्प किया
तहसीलदार को बतौर सजा ट्रांसफ़र किए जाने के आदेश के सामने आने के बाद तहसील कार्यालय में हंगामा मच गया।नाराज तहसील ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। इस हड़ताल का समर्थन वकील संघ ने भी किया। कर्मचारियों का कहना है कि तहसीलदार के खिलाफ नियमों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।
विवादों में आते रही हैं शकुंतला साहू
ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक शकुंतला साहू विवादों में आई हों, पहले भी विवादों में उनका नाम अहम किरदार के रुप में आते रहा है। कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने IPS आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ भिड़ गईं थी। जबकि IPS अंकिता शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई का विरोध शकुंतला साहू ने इस अंदाज में किया कि मसला विवादित हो गया। उनकी आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ जमकर बहस हुई। एक बार और विधायक शकुंतला साहू एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। मंच के पास जनता की ओर से कुछ नारे लगने पर विधायक भड़क गईं थी। उन्होंने मंच से ही राजनैतिक विरोधियों की लानत मलामत कर दी थी, लेकिन जिन शब्दों के साथ उन्होंने यह किया उस वजह से वे फिर विवादों में आ गईं थीं।