नारायणपुर में धर्मांतरण के विरोध में कलेक्ट्रेट में घुसे विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग, गांव से निकालने पर ग्रामीणों में आक्रोश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नारायणपुर में धर्मांतरण के विरोध में कलेक्ट्रेट में घुसे विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग, गांव से निकालने पर ग्रामीणों में आक्रोश

NARAYANPUR. नारायणपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष समुदाय के 200 से अधिक ग्रामीण घुस गए। इनका कहना है विशेष समुदाय के लोगों को कई ग्रामीणों ने गांव से निकाल दिया है। धर्मांतरण के विरोध में 6 गांव से अधिक लोगों को परेशान किया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। 



विशेष समुदाय के लोगों ने लगाया मारपीट का आरोप



ताजा समाचार मिलने तक मौके पर ASP, SDM, तहसीलदार मौजूद है। ग्रामीणों को परिसर खाली करने कहा जा रहा है। विशेष समुदाय के लोगों ने ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीण ट्रैक्टरों में लगातार नारायणपुर की ओर जा रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए...






आंजर गांव में सामाजिक बैठक पर लगाई थी पाबंदी 



बता दें कि आंजर गांव में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद मामले में जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में किसी भी प्रकार की सामाजिक बैठक पर पाबंदी लगाई है। इसके बाद लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढ़िया में प्रस्तावित आदिवासी समाज की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। 



धर्मांतरित महिला का शव दफनाने को लेकर बढ़ा तनाव 



गौरतलब है कि आंजर पंचायत में धर्मांतरित महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर हुए विवाद के चलते यहां तनाव स्थिति बन गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अन्य गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए आगामी 25 दिसंबर तक होने किसी भी प्रकार की बैठक व सभा पर रोक लगाने का निर्णय प्रशासन ने लिया था। 



प्रशासनिक अधिकारियों ने साधी चुप्पी



हालांकि प्रशासन के बड़े अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। दूसरी तरफ सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने सभा व बैठकों पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पर आपत्ति जताई है ।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Tension in Chhattisgarh Narayanpur Narayanpur Conversion Issue Narayanpur Community Oppose Conversion छत्तीसगढ़ नारायणपुर तनाव नारायणपुर धर्मांतरण मुद्दा नारायणपुर समुदाय धर्मांतरण विरोध
Advertisment