Raipur. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों की यह कायराना करतूत दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुई है। घटना पर पूरा देश शोक जता रहा श्रद्धांजलि दे रहा है। द सूत्र के पास तस्वीरें पहुंची है जिसमें घटना की भयावहता दिख रही है। जिस सड़क में नक्सलियों ने यह ब्लास्ट किया है, वह सड़क बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है।
देखिए तस्वीरें
सबसे पहले यह तस्वीर देखिए। जहां शहादत के बाद जवानों के शव को रखा गया है। यह एक्सक्लूसिव तस्वीर है जो हम आपको दिखा रहे हैं। 11 जवानों के शव को लपेटकर रखा गया है।
![publive-image publive-image]()
दंतेवाड़ा के अरनपुर में जहां नक्सलियों IED ब्लास्ट किया है। वहां सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम से कम इस घटना में 50 किलो के विस्फोटक का उपयोग किया गया है।
![publive-image publive-image]()
नक्सली हमले में वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे, जवान पैदल आ रहे थे लेकिन लौटते टाइम थकान के कारण एक पिकअप वाहन में लिफ्ट ले ली। यह वही वाहन है जिसमें जवानों ने लिफ्ट ली थी।
![publive-image publive-image]()
जवान वापस कैंप की ओर आ रहे थे तभी यह घटना नक्सलियों के द्वारा की गई। इस घटना में सुरक्षा के 10 जवान और एक ड्राइवर सहित 11 लोगों की मौत की पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की है।
![publive-image publive-image]()
नक्सल मामलों के जानकारों का कहना है कि 2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना की गई है। जिसमें सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए।
![publive-image publive-image]()
वहीं इस नक्सल हमले की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया और वहां पहुंचकर जवानों के रेस्क्यू में जुट गया। यह फोटो जवानों को घटना स्थल से निकालने की है।
![publive-image publive-image]()
दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सल हमले की सूचना के बाद आला अधिकारी की टीम भी मौके पर पहुंची
![publive-image publive-image]()