छत्तीसगढ़ मितान योजना में जुड़ने के बाद अब घर बैठे बनेंगे राशन कार्ड, सीएम भूपेश ने रमन से कहा- इस योजना को आगे 3 लोगों को बताएं

author-image
New Update
छत्तीसगढ़ मितान योजना में जुड़ने के बाद अब घर बैठे बनेंगे राशन कार्ड, सीएम भूपेश ने रमन से कहा- इस योजना को आगे 3 लोगों को बताएं







Raipur. छत्तीसगढ़ सरकार ने मितान योजना में अब राशन कार्ड को भी जोड़ दिया है। जिसके बाद अब प्रदेश में घर बैठे राशन कार्ड बनवाए जा सकेंगे। यानि अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। इस मितान की सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा। एक तरफ जहां यह योजना शुरु हुई तो दूसरी तरफ सियासत भी इसी पर टिकी हुई है। दरअसल पूर्व सीएम रमन सिंह ने पखांजूर फूड इंस्पेक्टर मसले पर सीएम भूपेश बघेल को घेरने की कोशिश की, जिसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने इस योजना का जिक्र कर दिया है। 







इस योजना को आगे 3 लोगों को बताएं- CM







सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट को लेकर लिखा है कि 2 बातें हैं डॉक्टर साहब: पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक 'नवा छत्तीसगढ़' में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का 'पनामा' में खाता खुलवाते थे। दूसरी बात ये है कि आज हमने मितान योजना में राशन कार्ड को जोड़ा है, अब 14545 पर फोन करके मितान को घर बुलाएँ और घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाएँ। यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएँ और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएँ। जय छत्तीसगढ़।







— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023






पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का ये था ट्वीट







पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए ट्वीट में लिखा कि दाऊ भूपेश बघेल की तानाशाही में अधिकारी प्रदेश को पुश्तैनी जागीर समझ बैठे हैं। आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं अधिकारी अपने मोबाईल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।







योजना को लेकर सीएम भूपेश का ट्वीट





योजना को लेकर सीएम भूपेश ने लिखा है कि जुड़ा एक और नया अध्याय…आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड... राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा... मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा









— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Now ration card will be made sitting at home Chhattisgarh Mitan Yojna अब घर बैठे बनेंगे राशन कार्ड छत्तीसगढ़ मितान योजना