छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में घायल युवक की मौत, रायगढ़ के जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में घायल युवक की मौत, रायगढ़ के जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

JASHPUR. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव के दौरान कबड्डी खेलते हुए घायल समारू राम केरकेट्टा ने इलाज के दौरान तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार फरसाबहार विकासखंड के सुंडरू गांव में बीते दिनों आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव के दौरान कबड्डी खेलते हुए समारू राम घायल हो गया था, जिसे बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ के जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।



कलेक्टर ने दिया हर संभव मदद का भरोसा



भर्ती कराने के दौरान समय-समय पर जशपुर कलेक्टर ने घायल हुए समारू राम का हाल भी जाना। वहीं नियमित रूप से डॉक्टर की देखभाल में स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही थी। वहीं अब समारू राम ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। समारू राम की मौत पर जशपुर के कलेक्टर रवि मित्तल ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।



छत्तीसगढ़िया खेलों का बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा आयोजन



छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई स्तर पर अलग-अलग आयु समूहों के बीच टूर्नामेंट हो रहा है। इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर को सीएम भूपेश बघेल ने किया था, जो 6 जनवरी 2023 तक चलता रहेगा, 40 साल तक के लोग इसमें भाग ले सकते हैं। 



सुंदरू गांव में आयोजित टूर्नामेंट में हुआ था घायल



28 साल के कबड्डी प्लेयर समरू केरकेट्टा फरसाबहार क्षेत्र के घुमरा गांव के निवासी थे, जो जशपुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी और रायपुर से 400 किमी दूर है। 17 अक्टूबर को पास के सुंदरू गांव में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने के दौरान वे घायल हो गए थे। उसके बाद उन्हें एक एम्बुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर जिला प्रशासन के सहयोग से रायगढ़ में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी हालत नाजुक थी अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।






 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Olympics Youth dies Chhattisgarh Olympics Kabaddi player injured Chhattisgarh Olympics Kabaddi player dies छत्तीसगढ़ ओलंपिक छत्तीसगढ़ ओलंपिक में युवक की मौत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी प्लेयर घायल कबड्डी प्लेयर की मौत