शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। जिसके 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार रायपुर की दो महिलाएं BF 7.2.1 और BA 2.75.2 म्युटेंट के साथ पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसमें से एक 52 साल की महिला यूके से लौटी थी और दिल्ली में ही उसका जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था वहीं दूसरी 25 साल की युवती है जो कि हैदराबाद से लौटी थी। दोनों महिलाएं के सैंपल जांच में जो वैरीएंट मिला है वो दोनों ओमीक्रोन का ही एक स्वरूप है।
'ज्यादा असरदार नहीं ये वैरिएंट'
अधिकारियों का कहना है कि 2 मरीजों में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसमें कोरोना के दो नए स्वरूप मिले हैं। ये दोनों नए स्वरूप ओमिक्रोन से ही संबंधित हैं। लेकिन ये वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में 4 जनवरी बुधवार को पुराने सैंपल की जांच में एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं पाई गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कुल 1680 सैंपल की जांच की थी। 22 जिलों में कोविड का एक भी मरीज सक्रिय नहीं है। विभाग के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0 फीसदी है। वहीं अगर एक्टिव केस की बात करें तो दुर्ग में 2, बालोद में 1, रायपुर में 4, धमतरी में 1, कांकेर में 1 और गरियाबंद में 1 मरीज हैं। इस तरीके से प्रदेश में कुल 10 कोरोना के सक्रिय केस हैं।