छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, प्रदेश में कोरोना के इतने एक्टिव केस 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, प्रदेश में कोरोना के इतने एक्टिव केस 

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। जिसके 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार रायपुर की दो महिलाएं BF 7.2.1 और BA 2.75.2 म्युटेंट के साथ पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसमें से एक 52 साल की महिला यूके से लौटी थी और दिल्ली में ही उसका जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था वहीं दूसरी 25 साल की युवती है जो कि हैदराबाद से लौटी थी। दोनों महिलाएं के सैंपल जांच में जो वैरीएंट मिला है वो दोनों ओमीक्रोन का ही एक स्वरूप है। 



'ज्यादा असरदार नहीं ये वैरिएंट'



अधिकारियों का कहना है कि 2 मरीजों में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसमें कोरोना के दो नए स्वरूप मिले हैं। ये दोनों नए स्वरूप ओमिक्रोन से ही संबंधित हैं। लेकिन ये वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है।



ये खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने ठग को यूपी से किया गिरफ्तार, ठगी के पैसों से दोस्तों के साथ घूमता था देश-विदेश



प्रदेश में कोरोना की स्थिति



प्रदेश में 4 जनवरी बुधवार को पुराने सैंपल की जांच में एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं पाई गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कुल 1680 सैंपल की जांच की थी। 22 जिलों में कोविड का एक भी मरीज सक्रिय नहीं है। विभाग के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0 फीसदी है। वहीं अगर एक्टिव केस की बात करें तो दुर्ग में 2, बालोद में 1, रायपुर में 4, धमतरी में 1, कांकेर में 1 और गरियाबंद में 1 मरीज हैं। इस तरीके से प्रदेश में कुल 10 कोरोना के सक्रिय केस हैं।


Omicron Chhattisgarh 2 patients Omicron Chhattisgarh health department alert Chhattisgarh Chhattisgarh Corona News छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन के 2 मरीज छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज