छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, बोले-कांग्रेस विधायकों के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब का कारोबार

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, बोले-कांग्रेस विधायकों के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब का कारोबार

MANENDRAGARH/RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच, दूसरे राज्यों से शराब की खेप छतीसगढ़ आने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार कांग्रेस विधायकों के संरक्षण में चल रहा है। शराबबंदी का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था, सरकार गंगाजल का अपमान कर रही है। कोरोनाकाल में शराब की होम डिलेवरी शुरू कर दी। इधर, राजनांदगांव जिले में करोड़ों रुपए की शराब जब्त हुई है, यह शराब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की है। 



सरकार ने शराबबंदी नहीं की 



बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की सत्ता में काबिज होने से पहले अपने घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन इन 4 वर्षों में प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो पाई। बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री कई गुना बढ़ गई। शराब तस्कर छत्तीसगढ़ को शराब बेचने के लिए मुफीद मानते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।



 नशा का कारोबार फल-फूल रहा



बीजेपी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार शराबबंदी के वादे के साथ सत्ता में आई, लेकिन प्रदेश में शराबबंदी तो दूर बल्कि अवैध शराब की बिक्री जोरों पर होने लगी। पिछले कई मामले में पकड़े गए शराब के जखीरे से साबित होता है कि छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की अवैध शराब बहुतायत में तस्करी की जा रही है। इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में निर्मित हो रही शराब के अलावा दूसरे राज्यों की भी शराब की खपत छत्तीसगढ़ में कई गुना है। इस लिहाज से यह समझा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में शराब के नशे का कारोबार कितना फल-फूल रहा है और कितनी बड़ी आबादी इस शराब के नशे में लिप्त है।



दूसरे प्रदेशों से शराब छत्तीसगढ़ में आ रही



राजनांदगांव जिले में बीते कुछ महीनों में हुई कार्रवाई में करोड़ों रुपए की शराब जब्त हुई है। यह शराब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र निर्मित है। तीन राज्यों का त्रिकोणी जिला होने के चलते राजनांदगांव से होकर प्रदेश भर में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है। समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है और लाखों रुपए का शराब जब्त भी कर रही है। बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमा से लगे छुरिया क्षेत्र, चिचोला क्षेत्र और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे साल्हेवारा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर शराब छत्तीसगढ़ में सप्लाई की जा रही है। इस सप्लाई चौन को तोड़ने पुलिस भी नाकाम है। 


BJP surrounded Bhupesh Sarkar Narayan Chandel made serious allegations on Congress सीजी न्यूज CG News छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए Illegal sale of liquor in Chhattisgarh
Advertisment