PCC चीफ़ मरकाम की दो टूक - जिन्हें चुनाव लड़ना है वे पद छोड़ें, जिन्हें काम नहीं करना है वो भी हटें,काम करने वालों की कमी नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
 PCC चीफ़ मरकाम की दो टूक - जिन्हें चुनाव लड़ना है वे पद छोड़ें, जिन्हें काम नहीं करना है वो भी हटें,काम करने वालों की कमी नहीं

Raipur. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने बैठक में यह कहा है कि, जिन्हे काम नहीं करना है वे पद से हट जाएँ, क्योंकि पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है। पीसीसी चीफ़ मरकाम ने यह भी कहा है कि, जिन्हें चुनाव लड़ना हो, उन्हें पद छोड़ना होगा।



बैठक में नहीं पहुँचे CM बघेल

 पीसीसी की इस बैठक पर नज़रें टिकी हुई थीं। बीते कई अवसर आए हैं जहां सत्ता और संगठन के बीच तकरार की खबरें आई हैं। कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं जैसे मसले खुले तौर पर सामने आए थे। वहीं कुछेक मौक़े ऐसे भी दर्ज हैं जबकि सीएम बघेल ने संगठन की बैठक में तीखे स्वर में सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में इस बैठक को लेकर नज़रें टिकनी ही थी। लेकिन सीएम बघेल इस कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुँचे। राजीव भवन के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सीएम बघेल ने कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति दी थी। सीएम बघेल रायपुर में ही थे। मुख्यमंत्री बघेल राजीव भवन पहुँचे भी,लेकिन वे कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद संगोष्ठी में शामिल होने राजीव भवन पहुँचे थे। यह संगोष्ठी भूपेश सरकार के चार बरसों की उपलब्धियों पर केंद्रित थी।



PCC चीफ़ मरकाम का सख़्त अंदाज

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बैठक में बग़ैर किसी का नाम लिए कहा

“कई साथी काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन पद पर आसीन है। बेहतर है कि खुद से वे हट जाएँ क्योंकि पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है।”


Chhattisgarh राजीव भवन में Pcc की बैठक पीसीसी चीफ़ मरकाम का दो टूक अंदाज़ काम नहीं करने वाले टिकट चाहने वाले पद छोड़ें cm बघेल नहीं आए pcc की बैठक में