छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ संपत्ति का ब्योरा देने याचिका दायर की, जवाब देने के लिए मांगा 10 दिन का समय

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ संपत्ति का ब्योरा देने याचिका दायर की, जवाब देने के लिए मांगा 10 दिन का समय

CHATTISGARH. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ ​छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, वह गलत है इसकी जांच की जाए। वहीं याचिका दायर होने के बाद पूर्व सीएम की ओर से जवाब पेश करने के लिए 10 दिनों का समय मांगा गया है।



हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के लिए कहा



हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ये याचिका कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने दायर की है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. रमन सिंह ने चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया था। इसमें उन्होंने साल 2008, 2013 और 2018 तक संपत्ति को लेकर शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी। लिहाजा इस मामले की जांच सीबीआई कराई जानी चाहिए। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के लिए कहा गया था। अब हाईकोर्ट के समक्ष उनकी ओर से अधिवक्ता ने कहा कि जवाब पेश करने के लिए उन्हें 10 दिनों का समय दिया जाए। कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है और इसी के साथ मामले को अगली सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तिथि तय की गई है।



यह खबर भी पढ़ें






यहां भी हुई थी शिकायत



कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने से पहले ही इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू और एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो में भी की थी। इसमें भी अपनी संपत्ति छिपाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी, लेकिन उनकी शिकायत व मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। अब उन्हें उम्मीद है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच होगी और असलियत सामने आएगी।




Raman Singh's trouble increased in Chhattisgarh petition filed against former Chief Minister of Chhattisgarh Raman Singh gave wrong details of his wealth छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की मुसीबत बढ़ा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ याचिका दायर रमन सिंह ने अपनी संपत्ती का गलत ब्योरा दिया। सीजी न्यूज