छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी की डूबने से मौत; दो दिन बाद कोलकाता के हुगली नदी के किनारे मिली लाश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी की डूबने से मौत; दो दिन बाद कोलकाता के हुगली नदी के किनारे मिली लाश

BHIALI. छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिए बुरी खबर आई है। 27 से 31 मार्च तक असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई छत्तीसगढ़ की एक टीम के हैंडबाल खिलाड़ी की हावड़ा के हुगली नदी में डूबने से मौत हुई है। इसके दो दिन बाद मृतक शव बरामद किया गया। परिजनों ने पहचान कर ली है। खिलाड़ी का शव मंगलवार की शाम तक भिलाई लाया जाएगा। बताया गया कि ये टीम 24 मार्च को रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार हावड़ा में एक होटल में सभी खिलाड़ियों और कोच ने एक साथ खाना खाया। उसके बाद कोच सभी खिलाड़ियों को लेकर हुगली नदी के किनारे गया। वहां पर सभी एक साथ नहाने के लिए नदी में उतरे थे।



मंगलवार को उसकी लाश को लेकर भिलाई लौटेंगे



दरअसल, नहाने के दौरान ही भिलाई के हैंडबाल खिलाड़ी सिरान खान लापता हुआ। कुछ देर तक उसकी तलाश करने के बाद कोच पूरी टीम को लेकर हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां पर आरपीएफ पोस्ट में एक खिलाड़ी के लापता होने की सूचना दी और अगली ट्रेन से सभी को लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हो गया। अगले दिन खिलाड़ी की लाश हुगली नदी के किनारे मिली। इसकी जानकारी मिलते ही खिलाड़ी के परिवार वाले हावड़ा पहुंचे और उन्होंने मृतक की पहचान की है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को उसकी लाश को लेकर वे भिलाई लौटेंगे। 



यह खबर भी पढ़ें






माता-पिता का इकलौता बेटा था सिरान



भिलाई के सेक्टर-4 निवासी जावेद खान का इकलौता बेटा सिरान खान (15) हैंडबाल का खिलाड़ी था। जावेद खान एक निजी कंपनी में फायर आफिसर हैं। अच्छा खिलाड़ी होने के कारण सिरान खान को छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल किया गया था। 20 से 23 मार्च तक महासमुंद में हैंडबाल टीम का कोचिंग कैंप आयोजित किया गया था। हुगली नदी के किनारे लाश मिलने के बाद वहां की पुलिस ने उसकी फोटो टीम के पदाधिकारियों के पास भेजी। इससके साथ ही वो फोटो सिरान के परिवार वालों के पास भी भेजी गई। जिस समय लाश मिली, उस समय सिरान के शरीर पर सिर्फ उसका अंडरवियर था। इससे यह बात स्पष्ट हो रहा है कि नहाने के दौरान ही सिरान की डूबने से मौत हुई।


CG News सीजी न्यूज Chhattisgarh's handball player player died due to drowning Kolkata's Hooghly river dead body found on the banks of the river छत्तीसगढ़ का हैंडबॉल खिलाड़ी खिलाड़ी की डूबने से मौत कोलकाता की हुगली नदी नदी के किनारे मिली लाश