कोरबा थाना में पुलिसकर्मी की हत्या पर बोले नेता प्रतिपक्ष चंदेल, जब थाना सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की कैसे होगी हिफाजत?

author-image
एडिट
New Update
कोरबा थाना में पुलिसकर्मी की हत्या पर बोले नेता प्रतिपक्ष चंदेल, जब थाना सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की कैसे होगी हिफाजत?

Raipur. छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह परिहार का शव बांगो थाना परिसर के पास स्थित आवास के लिए बने बैरक के कक्ष में शुक्रवार को मिला है। इसके बाद से ही बीजेपी लगातार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशाना साध रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर निशाना साधा है। चंदेल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद आम लोगों की जान की कोई कीमत तो बची नहीं, अब कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है। 



थाना सुरक्षित नहीं, आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?- चंदेल



नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि प्रदेश के कोरबा जिले के बांगो थाना में संदिग्ध परिस्थितियों में नरेंद्र सिंह परिहार जो वहां एएसआई के रूप में पदस्थ थे। उनकी लाश थाने के अंदर से प्राप्त हुई है। यह इस बात का जीवंत प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ में किस प्रकार कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। जब यहां थाना सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच सरकार को करानी चाहिए और इसमें जो भी दोषी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आज थाना वहां बंद हो गया है लोगों के बीच डर का माहौल है और पूरे प्रदेश में आम नागरिकों में आक्रोश का वातावरण है, जो शासन के लिए चुनौती है।




क्या है पूरा मामला?



शुक्रवार को बांगो थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह परिहार का शव बागों थाना परिसर के पास स्थित आवास के लिए बने बैरक के कक्ष में मिला। नागेंद्र सिंह परिहार के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। नागेंद्र सिंह परिहार बैरक के जिस कक्ष में थे। उसे तोड़कर आरोपियों ने अंदर  प्रवेश किया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नागेंद्र सिंह परिहार विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर ASI बने थे। पूरे मसले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी korba policeman murder bjp narayan chandel कोरबा पुलिसकर्मी हत्या बीजेपी नारायण चंदेल