RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है। प्रदेश की राजनीति तेजी से बदल रही है। इस वक्त दोनों प्रमुख पार्टियां भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में सक्रिय हैं। इस बीच रमन सिंह ने एक बयान जारी करके प्रदेश बीजेपी में खलबली मच दी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 2023 में विधानसभा का चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।
सत्ता में वापसी करना चाहती है बीजेपी
बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी जहां सत्ता को पाने के लिए प्रयासरत है। वहीं, कांग्रेस, प्रदेश की सत्ता को बचाने के लिए मेहनत कर रही है। 15 साल तक सत्ता में रही बीजेपी 2018 विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई थी, ऐसे में बीजेपी फिर सत्ता वापसी की कोशिशों में जुट गई है। लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस पर सभी की नजरें हैं।
प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव
इस मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी किसी चेहरे को सामने किए बिना लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी में सीएम का कोई चेहरा नहीं होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही देशभर में बीजेपी चुनाव लड़ती है। छत्तीसगढ़ का चुनाव भी पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। जब उनसे खुद की सीएम पद की दावेदारी पर सवाल पूछा गया तो रमन सिंह ने कहा कि मैं सीएम पद का दावेदार नहीं हूं और न ही कोई और है।
पांच मिनट में मिलेगा सीएम
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर जब सवाल किया गया तो डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेंगी। सीएम फेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुमत आने के बाद विधायक दल ये तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा और बीजेपी में ये पांच मिनट में तय हो जाता है। बीजेपी का पूरा संगठन चुनाव लड़ता है। इसलिए कोई दिक्कत नहीं होती।