जेल में बंद गैंगस्टर के लिए गुर्गे वसूलते रंगदारी टैक्स, रायपुर पुलिस के हत्ये चढ़े 3 शूटर, अलग-अलग प्रदेशों से हुए गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
जेल में बंद गैंगस्टर के लिए गुर्गे वसूलते रंगदारी टैक्स, रायपुर पुलिस के हत्ये चढ़े 3 शूटर, अलग-अलग प्रदेशों से हुए गिरफ्तार

शिवम दुबे, Raipur. राजधानी पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू के साथी गैंगस्टर मयंक सिंह के 03 अंतर्राज्यीय शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी व्यवसायियों से रंगदारी मांग के लिए खौफ पैदा करने का काम करते हैं। ठीक इसी तरह इन्होने थाना सिविल लाईन के RKTC कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर पिस्टल से जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद ये आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।





जेल में बंद गैंगस्टर के लिए गुर्गे वसूलते रंगदारी टैक्स 





रायपुर पुलिस के अनुसार गैंगस्टर अमन साहू के जेल में बंद है। इसके बाद भी अमन साहू के गुर्गे अभी भी एक्टिव है। जो कि कई जगह रंगदारी वसूलने की फिराक में रहते हैं। और रायपुर के शंकर नगर जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं। फिलहाल रायपुर पुलिस ने सभी अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन भी जब्त कर लिया है।





क्या है पूरा मामला?





दरअसल राजधानी पुलिस के पास एक शिकायत पहुंची थी। जिसमें पीड़ित अरविंद कुमार तिवारी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में रायपुर में शंकर नगर एम.आई.जी 07  सेक्टर 02 स्थित आर.के.टी.सी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। अरविंद कुमार तिवारी 11 फरवरी को शाम लगभग 7 बजे ड्यूटी में कम्पनी के गेट के पास बैठा था, इसी दौरान शंकर नगर स्थित रंजना सोनोग्राफी सेंटर के तरफ से दोपहिया वाहन क्र CG 04 AJ 0614 सवार दो अज्ञात व्यक्ति अरविंद पर हत्या करने की नियत से पिस्टल से गोली फायर कर फरार हो गये थे। जिस पर दोपहिया वाहन सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया।







पुलिस ने दूसरे प्रदेशों से गिरफ्तार किए आरोपी





मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना की तफ्सीस करने शुरू कर लिया। तमाम CCTV खंगाले गए लोगों से पूछताछ की गए। इस दौरान पुलिस को CCTV के फुटेज और टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं मुम्बई में होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम को अलग-अलग स्थानों के लिये रवाना किया। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।



 



Raipur police action रायपुर न्यूज रायपुर पुलिस की कार्रवाई Raipur News गैंगस्टर अमन साहू रायपुर पुलिस ने 3 शूटर को गिरफ्तार किया छत्तीसगढ़ न्यूज don aman sahu raipur police arrested 3 shooter Chhattisgarh News