पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का राज्यपाल को पत्र- CSERC में हुई भर्ती की जांच का किया आग्रह, सीएम बघेल के करीबी को भर्ती करने का आरोप

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का राज्यपाल को पत्र- CSERC में हुई भर्ती की जांच का किया आग्रह, सीएम बघेल के करीबी को भर्ती करने का आरोप


Raipur. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग यानी सीएसईआरसी में भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्यपाल विश्वचंदन हरिचंदन को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी है। जिसमें डॉ रमन सिंह ने राज्यपाल से जांच का आग्रह किया है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाए हैं कि सीएम के करीबी को भर्ती करने के लिए पेंसिल से OMR सीट भरवाई गई है।




यह है ट्वीट




— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 20, 2023

 




क्या है मामला?



दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने भिलाइ के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को सेंटर बनाकर सीएसईआरसी में रिक्त 4 पदों के लिए 5 और 6 मार्च को लिखित परीक्षा कराई। जिसका रिजल्ट इसी महीने की 11 मई आया है। जिसमें सीएम के करीबी को पद देने का आरोप बीजेपी लगा रही है।





यह खबर भी पढ़ें...



CGPSC में गड़बड़ी के आरोपों के बीच BJP का नया आरोप- CSERC भर्ती में गड़बड़ी, चहेते को नियुक्ति देने पेन की जगह पेंसिल का प्रयोग




अभ्यर्थियों ने भी की शिकायत



छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को इसकी शिकायत अभ्यर्थियों ने भी की है। जिसमें बिना नाम उजागर किए  भेजे गए शिकायत में लिखा गया है कि, ओएमआर शीट के उत्तर कॉलम में पेन की जगह पेंसिल से भरवाया गया, जिसका उसी वक्त विरोध किया गया लेकिन तब कहा गया कि आप पेन का उपयोग करेंगे को कॉपी चेक ही नहीं की जाएगी। ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करते हुए केंद्रीय एजेंसी से उच्च स्तर की जांच कराए जाने की मांग की गई है। राजभवन सचिवालय को यह पत्र 19 मई को दिया गया है। शिकायत में लिखा गया है कि, बग़ैर पारदर्शिता के अंतिम चयन सुची 11 मई को घोषित कर दी गई।इस शिकायत में जो कि शिकायत कर्ता ने अपने नाम से दी है उसमें लिखा है कि इस सूची में राज्य बेहद प्रभावशाली रसूखदार राजनीतिक हस्ती के परिजन का नाम शामिल है।




 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BJP new allegation in CSERC Ex CM Raman Singh letter to Governor CSERC allegation news छत्तीसगढ़ बीजेपी का सीएसईआरसी पर नया आरोप पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का राज्यपाल को पत्र सीएसईआरसी का आरोप न्यूज
Advertisment