याज्ञवल्क्य मिश्रा,Raipur. कोल स्कैम और अवैध उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ़्तार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तत्कालीन उप सचिव सौम्या चौरसिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई पंद्रह दिनों के बाद हो सकती है। जस्टिस व्यास की कोर्ट में सोमवार को इस मसले पर सुनवाई हुई जिसमें ईडी ने पंद्रह दिनों का समय जवाब के लिए माँगा जो कि कोर्ट ने दे दिया है। ईडी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ सौम्या चौरसिया वह बेहद अहम किरदार थी जिसने वह असीमित ताक़त प्रदान की जिसके कारण कथित रुप से इस गिरोह के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी ने पूरे मामले को अंजाम दे दिया।ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने बताया
“ज़मानत आवेदन याचिका लगाई गई थी, हमने जवाब के लिए पंद्रह दिनों का समय माँगा जो कि माननीय कोर्ट ने हमें दिया है। याचिका में यह आग्रह भी था कि, जब तक हम जवाब दाखिल करें तब तक अंतरिम ज़मानत दे दी जाए, कोर्ट ने उसे अस्वीकार कर दिया है।”
रायपुर कोर्ट में भी दो की ज़मानत याचिका लगी
रायपुर कोर्ट में भी दो की ज़मानत आवेदन याचिका पेश की गई।यह याचिका सूर्यकांत तिवारी के भाई और माँ की ओर से लगाई गई है। इन दोनों ही याचिका पर बहस होनी थी लेकिन इसमें तारीख़ आगे बढ़ गई है। अब यह बहस चार मार्च को होगी।
चार मार्च को आवेदन पर भी सुनवाई
चार मार्च को ही ईडी के खिलाफ क़रीब पाँच आवेदनों पर सुनवाई होनी है। यह सुनवाई रायपुर कोर्ट में होनी है। इन आवेदनों में ईडी पर पुछताछ के नाम प्रताड़ित करने प्रताड़ित करने दबाव बनाकर जबरन हस्ताक्षर कराने जैसे आरोप शामिल हैं। ईडी से कोर्ट इस मामले में जवाब तलब करेगी।
बीते दिसंबर से जेल में है सौम्या चौरसिया
बीते दो दिसंबर 2022 को ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ़्तार कर लिया था। क़रीब चौदह दिन ईडी की रिमांड के बाद कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया था।सौम्या चौरसिया की ओर से रायपुर कोर्ट में ज़मानत याचिका पेश की गई थी जो कि रायपुर कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी। इस मामले में ईडी ने क़रीब 170 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की है। ईडी के अनुसार प्रदेश में कोयला घोटाला और अवैध वसूली हुई, 25 रुपए प्रति टन की अवैध वसूली की गई। इससे प्राप्त राशि राजनैतिक दल के प्रमुख व्यक्ति समेत सौम्या चौरसिया और अन्यों को प्राप्त हुई। जिसमें सौम्या चौरसिया ने अपने परिजनों के नाम पर तथा बेनामी संपत्तियों को ख़रीदा। जबकि सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य अभियुक्तों पर भी इसी आशय के आरोप हैं।
दीपेश टांक की भी ज़मानत याचिका पेश
सौम्या चौरसिया की ज़मानत याचिका आवेदन पर कोर्ट पंद्रह दिनों बाद सुनवाई करेगी, वहीं इसी मामले में गिरफ़्तार दीपेश टाँक की ओर से भी ज़मानत याचिका हाईकोर्ट में पेश हो गई है। लेकिन अभी यह तय नहीं है कि, उसमें सुनवाई कब होगी?