रायपुर में दुकानदार ने मांगे सामान के पैसे, बदमाश करने लगा मारपीट, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, निकाला जुलूस 

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
रायपुर में दुकानदार ने मांगे सामान के पैसे, बदमाश करने लगा मारपीट, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, निकाला जुलूस 




नितिन मिश्रा, Raipur. राजधानी में सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी का शहर में जुलूस निकाला गया और दुकानदार के घर ले जाकर माफ़ी मंगवाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 



पैसे मांगने पर की मारपीट 



जानकारी के मुताबिक 18 मई को दो व्यक्ति रमेश यादव और उसका दोस्त भुवनेश्वर साहू की कुशालपुर स्थित डेलीनीड्स और चाय की दुकान में जाकर सिगरेट ली और दुकान से जाने लगे, भुवनेश्वर साहू द्वारा पैसे की मांग करने पर उसे गंदी-गंदी गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपी द्वारा भुवनेश्वर साहू को पत्थर और हाथ मुक्कों से मारने लगे। जिससे भुवनेश्वर साहू को चोटें आई हैं। उसके सर पर छः टाँके लगे हैं। 



पुलिस ने निकाला जुलूस



पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को उसके घर न्यू श्री राम नगर चंगोराभांटा में जाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी को उसके घर से पैदल जुलूस निकालकर दुकानदार के घर तक ले गई। जिसका वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दुकानदार के पैर छू कर माफ़ी मांग रहा है और ऐसा दोबारा नहीं करने की बात कह रहा है। 



पुलिस ने कहा 



डीडी नगर थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया कि परसों रात को घटना हुई थी। जिसमें आरोपी द्वारा दुकानदार को सिगरेट के पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की थी, दुकानदार के सर पर गंभीर चोट के कारण 6 टाँके लगे हैं। मामला पंजीबद्ध होने के बाद  आरोपी को न्यू श्रीराम नगर चंगोरभांटा से गिरफ्तार कर लिया गया है कल उसका जुलूस भी निकालकर दुकानदार के घर ले जा कर माफी मंगवाई है।


रायपुर न्यूज Shopkeeper Fight Video Viral Shopkeeper assault case in Raipur Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज दुकानदार से मारपीट का वीडियो वायरल रायपुर में दुकानदार से मारपीट का मामला Chhattisgarh News
Advertisment