UPSC में छत्तीसगढ़ से सफलता की तीन कहानियां, कहीं पत्नी तो कहीं मंगेतर ने गाड़े झंडे, वहीं किसी ने छोड़ा सोशल मीडिया और दोस्तों को

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
UPSC में छत्तीसगढ़ से सफलता की तीन कहानियां, कहीं पत्नी तो कहीं मंगेतर ने गाड़े झंडे, वहीं किसी ने छोड़ा सोशल मीडिया और दोस्तों को








Raipur. UPSC के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इस बार के रिजल्ट में छत्तीसगढ़ से तीन कहानियां निकल कर सामने आ रही है। UPSC रिजल्ट में छत्तीसगढ़ से 3 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जिसमें बिलासपुर से अभिषेक चतुर्वेदी, कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल और दिव्या पंत शामिल हैं। बिलासपुर के अभिषेक को 179वीं रैंक कवर्धा की दिव्या पंत को 272वीं रैंक भी मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ के IFS सीएस परदेशी की पत्नी शुभाली लक्ष्मीकांत परिहार ने भी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली है। 




IAS की होने वाली पत्नी भी बनी IAS



छत्तीसगढ़ में 2021 बैच के IAS वासु जैन की होने वाली पत्नी अंशिका जैन भी IAS बनने वाली हैं। अंशिका जैन को UPSC में 306वीं रैंक मिली है। अंशिका दिल्ली की रहने वाली है और उनका नाता छत्तीसगढ़ से भी जुड़ने वाला है। कुछ ही दिनों बाद अंशिका  और वासु की शादी होने वाली है। ठीक उससे पहले अंशिका जैन ने अपने होने वाले पति के साथ साथ पूरे परिवार को खुशियों भरा गिफ्त दे दिया है। बताया जा रहा है कि अंशिका जब महज 5 साल रही तब उनके मां-पिता का स्वर्गवास हो गया, जिसके बाद उनकी पूरी परवरिस दादी ने किया है। UPSC के तीसरे प्रयास के दौरान दादी का भी स्वर्गवास हो गया। अंशिका ने 5वें प्रयास में ना सिर्फ यूपीएससी को पास किया, बल्कि IPS भी बनने वाली है।





IFS सीएस परदेशी की पत्नी ने क्लियर किया UPSC



छत्तीसगढ़ में IFS सीएस परदेशी के परिवार के लिए इस बार UPSC रिजल्ट खुशियों से भरा रहा है। दरअसल IFS की पत्नी शुभाली लक्ष्मीकांत परिहार ने UPSC की परीक्षा पास कर ली है। बताया जा रहा है कि फिलहाल शुभाली महाराष्ट्र के लातूर में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 भारतीय वन सेवा अधिकारी सीएस परदेशी अभी बिलासपुर में तैनात है, वहीं उनकी की पत्नी शुभाली लक्ष्मीकांत परिहार ने यूपीएससी की आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में 473वीं रैंक हासिल की है। 




UPSC के लिए छोड़ा सोशल मीडिया और दोस्तों को 




बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक चतुर्वेदी ने UPSC की परीक्षा में 179वीं रैंक हासिल की है। उन्हे ये कामयाबी चौथी बार के प्रयास में मिली है। अभिषेक चतुर्वेदी के पिता रेलवे में चीफ कंट्रोलर के पद में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने पूरी दुनियादारी को भुलाते हुए सिर्फ पढ़ाई में लगाया इसके लिए उन्होने हर दिन 18 घंटे तक पढ़ाई की और तो और अपने दोस्तों के सोशल मीडिया से नाता तक नहीं रखा, अभिषेक ने पढ़ाई में बीटेक किया है। जिसके बाद उनकी नौकरी भी लग गई जिसमें उन्हे 5 लाख रुपए का पैकेज भी हासिल हुआ लेकिन इसको छोड़कर अभिषेक ने UPSC को अपना लक्ष्य बनाया और आज अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल भी हो गए हैं।




 


Chhattisgarh UPSC result रायपुर न्यूज Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Three success stories in UPSC यूपीएससी कहानियां यूपीएससी में तीन सफलता की कहानियां छत्तीसगढ़ यूपीएससी परिणाम UPSC stories Chhattisgarh News
Advertisment