छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराया जाएगा हेलीकॉप्टर राइड, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- बधाई हो.. हेलीकॉप्टर तैयार है

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराया जाएगा हेलीकॉप्टर राइड, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- बधाई हो.. हेलीकॉप्टर तैयार है




Raipur. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परिक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। इसके लिए परिणाम घोषित होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया है। सीएम बघेल ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी है साथ ही हेलीकॉप्टर में राइड कराने का एलान किया है। 




सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर लिखा है कि हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई! कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं। आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों। आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है। खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें। 





— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2023








मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।


छत्तीसगढ़ के टॉपर्स हेलीकॉप्टर में बैठेंगे छत्तीसगढ़ के टॉपर्स छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं का रिजल्ट CGBSE Result सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Toppers will sit in the helicopter CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh Toppers Chhattisgarh 10th 12th Result सीजीबीएसई का रिजल्ट
Advertisment