Raipur. छत्तीसगढ़ में दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ली, वहीं आज बुधवार को साय ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलना शुरु कर दिया है। कल तक जिन नेताओं के साथ नंद कुमार आंदोलन करते दिखे, जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आवाज बुलंद कर रहे थे उन्ही पर आज निशाना साधते दिख रहे हैं। ट्विटर पर कांग्रेस नेता नंदकुमार साय भूपेश सरकार के हित में बात भी कह रहे हैं। कई बीजेपी नेताओं के ट्विटर हैंडल पर नंदकुमार साय रिट्वीट और रिप्लाई किए हैं। जिसमें से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एक हैं, दरअसल बीजेपी नेता चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है जिसके रिप्लाई में नंद कुमार साय ने रिट्वीट किया है।
अजय चंद्राकर का ट्वीट, साय का जवाब
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) आपके पूरे शासन प्रणाली का सर्वर डाउन हो गया है...आप श्री नंदकुमार साय जी की सेवाएं तुरंत लीजिए... या "सर्वर" के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति कीजिए उनका नाम होगा "सर्वर सखी"
माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) आपके पूरे शासन प्रणाली का सर्वर डाउन हो गया है...आप श्री @nandksai जी की सेवाएं तुरंत लीजिए...या "सर्वर" के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति कीजिए उनका नाम होगा "सर्वर सखी" @bhupeshbaghel pic.twitter.com/MUuQsmomJQ
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) May 2, 2023
वहीं दूसरी ओर नंदकुमार साय ने इसका जवाब दिया है। साय ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा -हमारी सेवाएं जरूर लेंगे, मगर आपका पावर हाउस फेल हो रहा उसपर विचार विमर्श करने का समय है।
हमारी सेवाएं जरूर लेंगे मगर आपका पावर हाउस फेल हो रहा उसपर विचार विमश करने का समय है @Chandrakar_Ajay जी
— Dr Nand Kumar Sai (@nandksai) May 3, 2023
यह खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी ने साधा निशाना
कांग्रेस में शामिल होने के बाद नंद कुमार साय कार्यक्रम में शामिल हुए जिसके बाद उन्होने ट्वीट कर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एक कार्यक्रम में सम्मेलित हुआ। जहां प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों की चर्चाएं हुई
माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के साथ एक कार्यकर्म में सम्मेलित हुआ।
जहां प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में कीए गए कार्यों की चर्चाएं हुई ।@INCChhattisgarh @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @INCIndia @ZeeMPCG pic.twitter.com/YkVJ4RVe4B
— Dr Nand Kumar Sai (@nandksai) May 3, 2023
इसके जवाब में बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने लिखा कि कुछ दिन साथ घुमाएँगे उसके बाद “सर्फ़ एक्सेल” ढूँढते रह जाओगे वाला मामला होगा माननीय, यक़ीन ना हो तो अपने मित्र अरविंद नेताम जी से पूछ लीजिये बाकि (करुणा शुक्ला जी अमर रहे)
कुछ दिन साथ घुमाएँगे उसके बाद “सर्फ़ एक्सेल” ढूँढते रह जाओगे वाला मामला होगा माननीय, यक़ीन ना हो तो अपने मित्र अरविंद नेताम जी से पूछ लीजिये बाकि (करुणा शुक्ला जी अमर रहे)
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) May 3, 2023
इसके जवाब में नंद कुमार साय ने लिखा है कि धन्यवाद आपका और मुझे यकीन है आदरणीय लाल कृष्ण आडवानी जी से बेहतर स्थिति होगी।
धन्यवाद आपका और मुझे यकीन है आदरणीय लाल कृष्ण आडवानी जी से बेहतर स्थिति होगी।
— Dr Nand Kumar Sai (@nandksai) May 3, 2023