छत्तीसगढ़ में कल से खुलेगा बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन पोर्टल, आवेदन करने के लिए नहीं जाना होगा रोजगार कार्यालय

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कल से खुलेगा बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन पोर्टल, आवेदन करने के लिए नहीं जाना होगा रोजगार कार्यालय

Raipur. छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को अब भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। कल यानी 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि बेरोजागार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया है। बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि 'हमारा हाथ, युवाओं के साथ.. छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है कि यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।




बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए ये होना जरूरी है



छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कुछ क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए कैंडिडेट को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल को 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट 12वीं पास होना भी आवश्यक है।कैंडिडेट का रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन दो साल पुराना होना चाहिए। वहीं कैंडिडेट की सालाना इनकम ढ़ाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए आप https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर भी लॉग इन कर सकते हैं। 



क्या है जरूरी दस्तावेज?



छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता पाने के लिए कैंडिडेट के पास यह दस्तावेज होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता 12वीं पास की मार्कशीट, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। वहीं अगर आवेदन करने की बात करें तो कौशल विकास तकनीकी शिक्षा रोजगार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://cgemployment.gov.in/ पर जा कर रजिस्टर कर सकते हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Unemployment Allowance Online Portal Chhattisgarh unemployment allowance बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पोर्टल छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता