बिलासपुर में सीवरेज से बढ़ते हादसों का मुद्दा गूंजा विधानसभा में, धर्मजीत और शैलेष के सख्त तेवर,विस अध्यक्ष ने दिए जांच के निर्देश

author-image
एडिट
New Update
बिलासपुर में सीवरेज से बढ़ते हादसों का मुद्दा गूंजा विधानसभा में, धर्मजीत और शैलेष के सख्त तेवर,विस अध्यक्ष ने दिए जांच के निर्देश











Raipur. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को सीवरेज से बढ़ते हादसों का मामला गूंजा है। इस मामले को शून्यकाल में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय और विधायक धर्मजीत सिंह ने सख्त तेवर के साथ मुद्दे को उठाया है। विधायक का कहना है कि बिलासपुर का सीवरेज जी का जंजाल बन गया है। आये दिन इस सीवरेज की वजह से दुर्घटनाएं होती रही है। पिछले दिनों ने 17 साल के एक बच्चे की सीवरेज के लिए बनाये गये गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सीवरेज के लिए जहां-जहां गड्ढे किये गये हैं, वहां सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिये। इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देशित करने की मांग की गई है और साथ ही कहा गया कि गड्ढे के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए।







 



आये दिन सीवरेज की वजह से हादसे- शैलेश पांडेय









बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय इस मामले को उठाते कहा कि आए दिन सीवरेज की वजह से बिलासपुर में हादसे होते रहते हैं। अब तक कई लोगों की सीवरेज की वजह से मौत भी हो गई है। विधायक पांडेय ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पिछले दिनों 17 साल के एक लड़के की मौत पर पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। शैलेष पांडेय ने कहा कि सीवरेज परियोजना बिलासपुर में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी नहीं हो सकी है। जगह-जगह सीवरेज के नाम पर गड्ढे खोद दिये गये हैं, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने पिछले दिनों हुई 17 साल के लड़के की मौत पर दुख जताया।









विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिए जांच के निर्देश









योजना की जांच और अधिकारियों के साथ ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जांच के निर्देश दिए है। जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने इस प्रकरण में जांच की घोषणा की। घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया है। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने जांच की घोषणा की। आपको बता दें कि बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से मौत हुई है।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा MLA Dharmjeet Singh विधायक धर्मजीत सिंह विधायक शैलेश पांडे Chhattisgarh Vidhansabha MLA Shailesh Pandey