याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. स्थगन प्रस्ताव को लेकर शुरु हुआ गतिरोध पंक्तियों के लिखे जाने तक थमा नहीं है। विपक्ष गर्भगृह में बैठकर लगातार नारेबाज़ी कर रहा है। आसंदी से उपाध्यक्ष संतराम नेताम अब तक क़रीब 6 बार विपक्ष को निर्देशित कर चुके हैं कि निलंबित सदस्य सदन से बाहर जाएँ लेकिन विपक्षी सदस्य बाहर नहीं गए बल्कि वहीं बैठकर लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं।
हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा
इस हंगामे के बीच जबकि विपक्ष लगातार जवाब दो के नारे लगाते रहे और ज़बर्दस्त शोरगुल होता रहा उसी बीच सदन की कार्रवाई भी चलती रही। अनुपूरक बजट पर चर्चा में विपक्ष शामिल नहीं हुआ, वह लगातार नारेबाज़ी करते रहा। सत्ता पक्ष की ओर से अनुपूरक बजट के समर्थन में सदस्यों ने बात रखी।
सीएम बघेल के भाषण के दौरान और तेज नारेबाज़ी
गर्भगृह में बैठकर विपक्ष की नारेबाज़ी और तेज हो गई जबकि सीएम बघेल अनुपूरक बजट पर बोलने खड़े हुए। सीएम बघेल ने विपक्ष के आरोप पर हमला करते हुए कहा
“ये विरोध प्रदर्शन कैसा है ? ये जो आरोप लगा रहे हैं ये घड़ियाली आंसू है। इन्हें हनुमान चालीसा तक पूरी नहीं आती”
लगातार नारेबाज़ी करते विपक्ष ने सीएम बघेल के उद्बोधन के दौरान नारे लगाए - “नहीं सुनेंगे..हम नहीं सुनेंगे.. “
विपक्ष के नारेबाज़ी के बीच भड़के सीएम बघेल ने कहा
“इन्हीं के कार्यकाल में सबसे ज़्यादा चर्च बने, हमारी सरकार ने तो कार्रवाई की जबकि धर्मांतरण की शिकायत जाँच में सही पाई गई।”
सीएम बघेल ने झीरम मसले का ज़िक्र करते हुए विपक्ष की ओर उंगली उठाते हुए कहा
“नार्को टेस्ट क्यों नहीं कराते अपना”
इस बीच बीजेपी सदस्यों ने राम धुन का जाप शुरु कर दिया, सीएम बघेल का सदन में अनुपूरक भाषण जारी है। बीजेपी सदस्य अब ऊँ धून का उच्चारण कर रहे हैं।