छत्तीसगढ़ के सक्ती में पत्नी ने पति को गला दबाकर मार डाला, कुएं में फेंककर खुद थाने में शिकायत की, पति के काम छोड़ने से थी नाराज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सक्ती में पत्नी ने पति को गला दबाकर मार डाला, कुएं में फेंककर खुद थाने में शिकायत की, पति के काम छोड़ने से थी नाराज

SAKTI. छत्तीसगढ़ में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर कुएं में शव फेंक दिया। जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के नगरदा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। गला घोंटकर मारने के बाद पति को रस्सी से बांधा और कुएं में उसका शव फेंक दिया। इसके बाद थाने में पति की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। पुलिस ने शव बरामद कर महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि पति के काम छोड़ने के चलते महिला ने ये कदम उठाया।





यह है पूरा मामला





जानकारी के मुताबिक ग्राम बुढ़नपुर निवासी भूरी बाई कवर (52) ने पति भंवर सिंह कवर (55) के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 22 नवंबर को उसका पति तड़के करीब 3 बजे कहीं चला गया है। इसके अगले दिन 23 नवंबर को सुबह 8 बजे पुलिस को ग्राम बुढ़नपुर रोताहीखार के पास पुराने कुएं में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। कुंआ लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। 





पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलाया। उसकी शिनाख्त करवाई तो पता चला कि भंवर सिंह का था। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और सिर पर गमछा लपेटा हुआ था। इस पर पुलिस को हत्या का संदेह हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शार्ट पीएम में पता चला कि उसकी गला घोंटने से मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने 24 नवंबर को गुमशुदगी में हत्या की धारा जोड़कर नए सिरे से जांच शुरू की। 





बयान से शक, फिर ऐसे खुला मामला 





पुलिस को जांच के दौरान परिजनों के अलग-अलग बयान के चलते संदेह हो गया। भूरी बाई ने पुलिस को बताया कि भंवर सिंह ने करीब एक साल से काम करना बंद कर दिया था। इसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। घर में अक्सर ही लड़ाई-झगड़े होते थे। भंवर से परिवार वालों से गाली-गलौज करता था। इससे तंग आकर भूरी बाई ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर भंवर सिंह की हत्या कर दी।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Wife killed husband पत्नी ने की पति की हत्या Sakti police disclosed the murder सक्ती पुलिस ने किया हत्या का खुलासा