RAIPUR. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से युवा प्रतिभाओं पर मौका देगी। पूरे देश में युवा कांग्रेस यह कार्यक्रम कर रही है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का यह तीसरा सीजन है। इसमें कांग्रेस ऐसी प्रतिभाओं को मंच देने का काम करेगी जिनमे बोलने की अच्छी क्षमता होगी। देश में चल रहे प्रमुख मुद्दे जिससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती है उन मुद्दों को और जन जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिन यंग प्रतिभाओं को चुनेगी उनपर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के तहत चुने जाने के लिए युवाओं को केंद्र सरकार के खिलाफ मु्द्दों को लेकर सभी तरीके की जानकारी होने के साथ अच्छा वक्ता होना भी जरूरी है। प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रुप में नियुक्त किया जाएगा।
'विधानसभा चुनाव में मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम'
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का कहना है कि इस कार्यक्रम के तहत चुने गए युवा विधानसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होंगे। फिर अच्छे बोलने वाले युवाओं की फौज युवा कांग्रेस के पास होगी। प्रदेश सरकार की बहुत सी युवा कल्याण नीतियां है जो डायरेक्ट और इंडायरेक्ट रूप से युवाओं को लाभान्वित की हैं। जैसे राजीव गांधी युवा मितान क्लब। छत्तीसगढ़ पहले राज्य बना जिसने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तय किया गया इन्ही सभी बातों को युवा छत्तीसगढ़ की कोने कोने के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
चुने जाएंगे प्रदेशभर से अच्छे वक्ता
युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का कहना है कि भारतीय युवा कांग्रेस एक कार्यक्रम चला रही है। आज छत्तीसगढ़ में उसकी लांचिंग हुई है। युवा कांग्रेस जिला स्तर से, प्रदेश स्तर से अच्छा युवा वक्ता चुनेगा। इस चुने हुए वक्ताओं को देश में जिन लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को खत्म किया जा रहा है उसके खिलाफ हल्ला बोलना है। साथ ही प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों पर बोलने वाले अच्छे वक्ता जो अपनी बातों को रख सकते हैं उन युवाओं को मौका देने का काम इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस करने वाली है।
अच्छे वक्ताओं को भेजा जाएगा दिल्ली
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का कहना है कि पिछले दो सीजन में देश भर के हर जिलों से अच्छा बोलने वाले युवाओं को मंच दिया गया हैं और दिल्ली में भी उनको अपनी बात रखने का मौका मिला है। आज हम लोगो में इस प्रोग्राम को लांच किया है। हम पहले जिला स्तर पर जायेंगे और गूगल फॉर्म के माध्यम से इसकी एंट्रियां मंगायेंगे। फिर प्रदेश में इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश में इसका कंपीटिशन किया जाएगा जो अच्छा बोलने वाले वक्ता होगा उन्हें दिली भेजा जाएगा। भारतीय युवा कांग्रेस ने हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से लोगों को अवसर दिया है युवाओं को सदस्यता के माध्यम से अपने जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और यूथ कांग्रेस में पदाधिकारी बनने का अवसर दिया है।