अडाणी मामले में पीएम मोदी से 3 सवाल पूछेंगे छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नेता, प्रधानमंत्री के पास पहुंचेगें 1 लाख से ज्यादा पत्र

author-image
एडिट
New Update
अडाणी मामले में पीएम मोदी से 3 सवाल पूछेंगे छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नेता, प्रधानमंत्री के पास पहुंचेगें 1 लाख से ज्यादा पत्र


Raipur. छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस अडाणी मामले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाली है। प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने नया अभियान छेड़ा है। इस अभियान में प्रदेश की 90 विधानसभाओं से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टकार्ड के माध्यम से पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखेंगे। आकाश शर्मा ने कहा है कि इस पोस्टकार्ड अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के युवा पोस्ट के माध्यम से 3 सवाल पूछेंगे और युवा कांग्रेस द्वारा 90 विधानसभाओं में 1 लाख से अधिक पोस्टकार्ड युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास भेजा जाएगा।




छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस पूछेगा पीएम से सवाल



छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर 3 सवाल पूछेंगे। जिनमें सबसे पहले अडाणी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है? दूसरा आपके आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडाणी को कितने ठेके मिले? वहीं तीसरे सवाल पर लिखा है कि कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिनकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 स्थान से 8 सालों में दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बना?



प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दी जानकारी 



प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस प्रकार देश में आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण हमारे नेता राहुल गांधी जब भी संसद में अडाणी को लेकर सवाल पूछते थे तो उनके माइक को बंद कर दिया जाता था और उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था। अब एक झूठे मामले में फंसा कर राहुल गांधी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई। आज प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 90 विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवाओं के पास जाकर उनके नाम नंबर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछेंगे और 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे यह अभियान 25 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Youth Congress छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस Letter to Prime Minister Akash sharma cg youth congress president छत्तीसगढ़ के युवा लिखेंगे प्रधानमंत्री को पत्र आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष