नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों बंपर नौकरियां निकाली जा रही हैं। अब ITI कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का इंतजार खत्म हो चुका है, राज्य में ITI में प्रशिक्षण अधिकारी पद पर 920 पदों पर सीधी भर्ती होने वाली है। परीक्षा 5 संभागों में बनाए गए परीक्षा केंद्र में आयोजित होंगी। यह परीक्षाएं 7 जून से 22 जून तक आयोजित होगी।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
छत्तीसगढ़ व्यापाम से मिली जानकारी के अनुसार ITI किए हुए युवा नौकरी के लिए प्रशिक्षण अधिकारी इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रीशियन, प्रशिक्षण अधिकारी वायरमैन, प्रशिक्षण अधिकारी कार्पेंटर, प्रशिक्षण अधिकारी टर्नर, प्रशिक्षण अधिकारी मोटर्क व्हीकल, प्रशिक्षण अधिकारी ड्राइवर/ मैकेनिक, प्रशिक्षण अधिकारी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, प्रशिक्षण अधिकारी हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, फिटर, मैकेनिक डीजल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, सीट मेटल वर्कर, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस, सिविंग टेक्नॉलाजी, एम्प्लायबिलिटी स्किल पदों पर व्यापाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
इन दिनों होंगी परीक्षाएं
व्यापम द्वारा निकाली गई भर्तियों की परीक्षाएं 5 संभागों के मुख्यालय में आयोजित होगी। इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस और प्रशिक्षण अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 7 जून को, प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रिशियन और प्रशिक्षण अधिकारी वायरमैन की परीक्षा 8 जून को। प्रशिक्षण अधिकारी कारपेंटर और प्रशिक्षण अधिकारी टर्नर 9 जून को। प्रशिक्षण अधिकारी ड्राइवर कम मैकेनिक और प्रशिक्षण अधिकारी मैकेनिक मोटर व्हीकल 12 जून को। प्रशिक्षण अधिकारी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (मेंसन) और हॉस्पिटल हाउस कीपिंग 13 जून को। फिटर और वेल्डर की परीक्षा 14 जून को। मैकेनिक डीजल और ट्रैक्टर मैकेनिक 15 जून को। मशीनिस्ट और सीट मेटल वर्कर 20 जून को। सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस और सिविंग टेक्नॉलाजी 21 जून को। प्रशिक्षण अधिकारी एम्प्लायबिलिटी स्किल की परीक्षा 22 जून को आयोजित होंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होगी।