छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल बोले- पार्टी नेतृत्व को दूंगा विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट, अबकी बार 75 पार का लग रहा नारा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल बोले- पार्टी नेतृत्व को दूंगा विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट, अबकी बार 75 पार का लग रहा नारा

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल से कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को दूंगा। रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि 2018 में हमें 68 सीटें मिलीं, आज हमारे 71 विधायक हैं। हर जगह युवा नारे लगा रहे हैं, अबकी बार 75 पार। बता दें, इसी साल नवंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।  



मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर बोले सीएम 



इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभाओं में आयोजित भेंट मुलाकात का समापन जल्द होने वाला है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जिनके घर खाना खाया हूं। अब उनको मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित किया है। उनके परिवार के साथ खाना खाऊंगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने इस अभियान की शुरुआत 4 मई 2022 को सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला अंतर्गत सामरी विधानसभा से की थी। वहीं पीएम मोदी के कार्यकाल का 9 साल पूरा हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मोदी कार्यकाल की उपलब्धि नोटबंदी है। PM कालाधन पर कोई जवाब नहीं दे रहे। मोदी कार्यकाल में महंगाई से हाहाकार मचा है। बता दें कि मई 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बने थे, जिसके बाद से अब तक 9 साल पूरे हो रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़िेए....






जांजगीर में देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत



जांजगीर जिले में शराब पीने से 3 लोगों की मौत पर CM भूपेश बघेल ने कहा मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बता दें, जांजगीर जिले में देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है। इन मौतों से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना नवागढ़ के रोगदा गांव की है। जहां तीन लोगों की देशी शराब पीने से मौत हुई है। ये लोग गांव के ही एक व्यक्ति से शराब खरीदकर पिये थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



रमन सिंह का आरोप बेबुनियाद



इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह के चावल घोटाले के आरोप पर CM भूपेश बघेल ने कहा हम पर लगा रहे आरोप बेबुनियाद है। BJP के पास षड्यंत्र के अलावा कुछ बचा नहीं है। रमन सरकार में हजारों करोड़ों का घोटाला हुआ। चुनाव के बाद 12 लाख राशन कार्ड काटे थे। तब कोई वसूली या कोई कार्रवाई हुई थी क्या?

 


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस पर बोले बघेल Chhattisgarh Assembly Elections सीएम भूपेश बघेल said on the performance of Congress MLAs CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment