Jagdalpur. बस्तर में कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने स्व. महेंद्र कर्मा को याद किया। उन्होंने महेंद्र कर्मा के स्नेहिल व्यवहार के साथ साथ बीजेपी शासनकाल का ज़िक्र किया। सीएम भूपेश ने याद किया कि, महेंद्र कर्मा वहां रात रुकने नहीं देते थे। बीजेपी शासनकाल में हमारे साथियों के साथ अभद्र व्यवहार होता था। माओवादी और प्रशासन दोनों से कोई सहयोग नहीं मिलता था। यह कहते हुए सीएम भूपेश बघेल रोने लगे। जगदलपुर में आयोजित संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में महेंद्र कर्मा को याद कर सीएम भूपेश भावुक हुए। उन्होने कर्मा का ज़िक्र और रोने लगे।
जगदलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन
कांग्रेस का पहला संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका शुभारंभ किया। इस सम्मलेन से सीएम भूपेश और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में बस्तर संभाग के 7 जिले के 12 विधानसभा से कांग्रेसी नेता जुटे हैं।
यह खबर भी पढ़ें...
फिर एक लड़ाई लड़ने का वक्त- सैलजा
जगदलपुर में हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया है। अब फिर एक बार लड़ाई लड़ने का वक्त आया है। कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार हो जाएं। भूपेश बघेल के काम से लोगों के जुबान पर छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस आ रही है। बीजेपी राहुल गांधी का मुकाबला नहीं कर सकती। राहुल अमन शांति मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं और बीजेपी नफरत फैलाने का काम कर रही।