RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीधे निशाने पर आए पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला ने एक पत्र पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रदेश की संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा को भी भेजा है। अमरजीत चावला का ये पत्र हस्तलिखित है। PCC में संगठन महामंत्री अमरजीत चावला के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) को शिकायत की, जिसके बाद AICC की अनुशासन समिति ने चावला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में अमरजीत चावला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए है। अब चावला ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिखकर आयोजन की जिम्मेदारियों से मुक्ति मांगी है, जो चर्चा का विषय बन गया है।
ये है मामला
दो दिन पहले अमरजीत चावला को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों और संचालन के लिए बनाई गई चार प्रमुख समितियों में अहम भूमिका दी गई थी। इसके बाद ये मसला फिर तूल पकड़ गया। अमरजीत चावला ने पत्र में लिखा है कि ये सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में पार्टी का पूर्णकालिक अधिवेशन हो रहा है और पार्टी की कृपा से मुझे भी बहुत सी जिम्मेदारियां दी गई है। चूंकि मैं 30 साल से पार्टी का समर्पित सिपाही हूं, पर ना जाने किस गलतफहमी से मेरे खिलाफ अनुशासन समिति में शिकायत हुई, जिसके कारण से मुझे नोटिस जारी किया गया। इसका मुझे बेहद दुख और अफसोस है। अधिवेशन गर्व का विषय है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे नोटिस मिला है, इसलिए मेरा कार्यभार लेना मुझे उचित प्रतीत नहीं होता। लिहाजा अधिवेशन तक मुझे समिति के कार्यों से विमुक्त रखें। समिति में स्थान देने के लिए धन्यवाद। मोहन मरकाम को संबोधित इस पत्र पर निर्णय अबतक सामने नहीं आया है। इससे पहले पोस्टर को लेकर विवाद ने जोर पकड़ा था और अब इस मामले ने अंतर्कलह को हवा दी है।
कौन हैं अमरजीत चावला?
अमरजीत चावला, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सबसे खास सिपहसालार माने जाते है। अमरजीत चावला को राष्ट्रीय अधिवेशन के समितियों में जगह तारिक अनवर के उस बयान के तत्काल बाद मिली थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटिस दिया गया है, जब जवाब आएगा तब परीक्षण करेंगे। संगठन महामंत्री अमरजीत चावला का यह पत्र सधे अंदाज में उन सवालों का जवाब माना जा रहा है। ये सवाल तब उठे, जब उन्हें राष्ट्रीय अधिवेशन की समितियों में अहम भूमिका दी गई।
सीएम भूपेश ने की थी शिकात
आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी का जायजा लेने रायपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल और केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव तारिक अनवर रायपुर आए थे। तब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे प्रदेश महामंत्री संगठन अमरजीत चावला को लेकर शिकायत की थी। इस पर केंद्रीय संगठन ने चावला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस के केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने इस संबंध में उनसे सात दिन में जवाब भी देने को कहा है।