प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल; जनगणना, जीएसटी, कोल रॉयल्टी समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल; जनगणना, जीएसटी, कोल रॉयल्टी समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

NEW DELHI/RAIPUR. चुनावी साल में सीएम भूपेश बघेल नई दिल्ली दौरे पर हैं। इस बीच, 10 मार्च, शुक्रवार की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम भूपेश मिले। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर सीएम बघेल ने पीएम से चर्चा की। करीब 20 मिनट तक होने वाली इस चर्चा में जीएसटी मुआवजे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास योजना सहित कई योजनाओं को लेकर जनगणना कराए जाने की बात पीएम नरेंद्र मोदी से की है। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। 


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2023



इन मुद्दों पर की चर्चा



पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पीएम मोदी से जीएसटी मुआवजे की मांग की है, जो सेंट्रल पूल में है। उसे दिया जाए। इसे और पांच साल तक बढ़ाने का आग्रह किया है। कोल लेवी पेनाल्टी जो प्रदेश से ली गई थी, उसकी वापसी की मांग भी की है। हमने अपनी डिमांड रख दी, यह कब मिलेगा और कितना मिलेगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।



ये भी पढ़ें...






सीएम ने पीएम से किया अनुरोध 



सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है। जून 2022 से अब तक हमारे राज्य की जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास बकाया है। इसे जल्द रिलीज किया जाए। इसके अलावा कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रॉयल्टी की 4170 करोड़ की राशि का भी भुगतान करने के लिए मैंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है।



छग में होने वाली जी20 समिट के लिए दिया न्यौता 



मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि सितंबर में छत्तीसगढ़ में जी20 समिट को लेकर आयोजन है। इसमें हमने पीएम मोदी को आने का न्यौता दिया है। जी-20 के चौथे स्थाई वित्त कार्य समूह की बैठक की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गई है। बैठक को लेकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला है, जिस पर मैंने जी-20 के अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था करने को लेकर पीएम मोदी का आश्वस्त किया है। इसके अलावा रायपुर में मिलेट्स कैफे शुरू करने की योजना के बारे में पीएम मोदी से बातचीत की। इसे छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई है।



पीएम को किया वन भैंसे का मोमेंटो गिफ्ट 



पीएम को वन भैंसे का मोमेंटो गिफ्ट किया। सीएम भूपेश ने कहा कि हमने पीएम मोदी से मेट्रो रेल सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा की है। छत्तीसगढ़ में मेट्रो सुविधाओं को लेकर उनसे अनुरोध किया गया है। नया रायपुर से दुर्ग तक छत्तीसगढ़ में लाइट मेट्रो सर्विस शुरू करने की प्लानिंग है। इसके लिए भी मैंने पीएम मोदी से सहयोग मांगा है।  


Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CG News सीजी न्यूज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel Chhattisgarh CM meeting with PM discussion on census छग के सीएम की पीएम से मुलाकात जनगणना पर चर्चा