रायपुर में बोले सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी ने असंभव काम किया है; पुलिस नहीं NSUI और यूथ कांग्रेस ने दी सुरक्षा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रायपुर में बोले सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी ने असंभव काम किया है; पुलिस नहीं NSUI और यूथ कांग्रेस ने दी सुरक्षा

RAIPUR. जम्मू कश्मीर के दौरे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौट आए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि असंभव-सा काम राहुल गांधी ने किया है। सभी वर्ग के लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया। काफी सफल यात्रा रही। जब पुलिस सुरक्षा नहीं दे पाई तो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल जी को सुरक्षा दी।



NSUI और यूथ कांग्रेस ने कैसे संभाला मोर्चा ?



राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम पड़ाव पर सुरक्षा की चूक की खबरें सामने आई थीं जिसको लेकर AICC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। राहुल गांधी की जम्मू कश्मीर के बनिहाल में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा रोक दी थी। इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे लेकर कांग्रेस ने सुरक्षा की लचर व्यवस्था का आरोप भी लगाया। बताया जाता है कि ऐसे में छत्तीसगढ़ के भिलाई से पहुंचे युवा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। इसमें NSUI और यूथ कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता शामिल रहे। इन सबके बीच भारत जोड़ो यात्रा में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की टीम ने सुरक्षा घेरे को बनाए रखा और राहुल गांधी को उनके स्थान तक पहुंचने में मदद की।



ये खबर भी पढ़िए..



देश के प्रख्यात वकील और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का निधन, इनकी वजह से ही इंदिरा गांधी को पीएम पद से हटना पड़ा था



केंद्रीय बजट से क्या उम्मीदें हैं ?



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट से उम्मीदों के सवाल पर बोला है कि छत्तीसगढ़ में सारी ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। जगदलपुर के लिए नई ट्रेन चालू हो लोगों की डिमांड है। वैसे भी रेल बजट तो बंद हो गया है। लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं और रेलवे स्टेशन बिक रहा है। नगरनार स्टील प्लांट न बिके इसके लिए पहल भी की। छत्तीसगढ़ के कोयले के रॉयल्टी का पैसा है, जीएसटी का पैसा है। सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वो हमको दे दे। कोयले की रॉयल्टी 2014 के बाद से बढ़ी नहीं है जबकि कहा गया था कि हर 3 साल में रॉयल्टी बढ़ाई जाएगी।



धान खरीदी पर भी बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल



सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी काफी व्यवस्थित रूप से चली है। ना बरदाने में कमी आई है। 4 साल से लगातार रिकॉर्ड बनते रहे। सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देता हूं।


सीएम भूपेश ने की राहुल गांधी की तारीफ जम्मू-कश्मीर से लौटे सीएम भूपेश CM Bhupesh praised Rahul Gandhi CM Bhupesh returned from Jammu and Kashmir रायपुर में सीएम भूपेश का बयान भारत जोड़ो यात्रा cm Bhupesh statement in Raipur CG News Congress Bharat Jodo Yatra
Advertisment