मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- घड़ियाली आंसू बहा रही छत्तीसगढ़ बीजेपी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- घड़ियाली आंसू बहा रही छत्तीसगढ़ बीजेपी

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल ने 25 जनवरी को रासुका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रासुका के बारे में बीजेपी के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। यूपी में छत भी गिर जाए तो इंजीनियर पर रासुका लग जाती है। स्कूली बच्चे नकल में पकड़ाए तो रासुका लग जाती है। मोदी और शाह के बाद सबसे बड़े नेता योगी आदित्यनाथ हैं। योगी आदित्यनाथ हर माह रासुका लगाते हैं। बघेल ने कहा कि यूपी में बात-बात में रासुका लग रही है। इंजीनियर पर, शिक्षक पर कार्रवाई हो रही है और भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में सवाल उठाते हैं। बीजेपी के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।



हर व्यक्ति पर कर्ज 1 लाख से ऊपर



मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उनका है कि 2014 से लेकर 2022 तक के 66 हजार रुपए से ज्यादा प्रति व्यक्ति कर्ज में है और इजाफा हुआ है। वर्तमान में देश में प्रति व्यक्ति एक लाख से ऊपर कर्ज हो गया। यह बीजेपी की उपलब्धि है।



ये भी पढ़ें...






आरक्षण मामले में भी बोले भूपेश बघेल



सीएम बघेल ने कहा है कि आरक्षण के मामले में बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आया है। विधानसभा में तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ था। राजभवन के माध्यम से बीजेपी आरक्षण विधेयक को पास होने नहीं दे रही है। 



रमन सिंह कहीं की बात कहीं जोड़ते हैं



सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी तोड़ मरोड़कर बात करती है। हस्ताक्षर करने में राज्यपाल को तकलीफ क्यों हो रही है? कर्नाटक में दस्तखत हो गए, क्योंकि वहां बीजेपी की ही सरकार है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। आटे की कीमत एक साल में 40 फीसदी बढ़ी है।  रमन सिंह कहीं की बात को कहीं जोड़ने का प्रयास करते हैं. रमन सिंह के सपने में भूपेश बघेल दिखते हैं. पहली बार उनको दायित्व देते हैं, उनको बधाई। भारतीय जनता पार्टी जनता के साथ छलावा कर रही है।


CG News सीजी न्यूज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel Rasuka in Chhattisgarh Bhupesh Baghel's statement on Rasuka targeted BJP छत्तीसगढ़ में रासुका रासुका पर भूपेश बघेल का बयान भाजपा पर निशाना साधा