Raigarh,22 अप्रैल 2022।पिता और माँ की पिटाई से दस साल का बच्चा कुछ ऐसा नाराज़ हुआ है कि अब घर जाने को तैयार नहीं है। बच्चा घर से निकल गया था और जब लोगों ने तपती धूप में उसे देखा तो 112 को डायल कर बुलाया। बच्चे ने पुलिस की गाड़ी देखी तो भागने की क़वायद की, सिपाही ने पुचकारा समझाया तो वह इस शर्त पर साथ चलने को तैयार हुआ कि उसे घर नहीं ले ज़ाया जाएगा।लिहाज़ा बच्चे को थाने लाया गया, थाने में भी पुलिस स्टाफ़ ने समझाने की कोशिश की तो बच्चा सब समझने को तैयार था लेकिन किसी सूरत घर लौटने की बात समझने को तैयार नहीं था।
आख़िरकार चाइल्ड लाइन की टीम को बुलाया गया। चाइल्ड लाइन से नारायण यादव थाने आए, और उन्होंने मनोवैज्ञानिक ढंग से बच्चे को समझाने और मनाने की कोशिश की। मनुहार और प्यार भरी बात से बच्चा पिघला और फूट फूट कर रोने लगा,लेकिन घर जाने को फिर भी तैयार नहीं हुआ। बच्चे को इस बात से गहरी नाराज़गी थी कि उसके माता पिता उसे पीटते हैं आख़िरकार पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन भेज दिया। बच्चे के माता पिता जो कि श्रमिक हैं, उन्हें चक्रधरनगर थाने के ज़रिए सूचना दे दी गई है। दस वर्षीय बच्चे की नाराज़गी हालाँकि कम नहीं हुई है।