BHILAI. इस्पात संयंत्र और एनएसपीसीएल पावर प्लांट के साथ ही रेलवे के पीपी यार्ड जाने वाले मार्ग पर बने पुरैना चेक पोस्ट पर 31 जनवरी, मंगलवार की सुबह बवाल मच गया। यहां तैनात सीआईएसएफ के जवान ने चेकिंग के दौरान एक रेलकर्मी से बदसलूकी की और उसकी पिटाई कर दी। जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य रेल कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया।
पुरैना चेक पोस्ट से जाते है रेलवे के पीपीयार्ड
आपको बता दें कि भिलाई- 3 के पुरैना चेक पोस्ट से ही भिलाई इस्पात संयंत्र, एनएसपीसीएल पावर प्लांट के साथ ही रेलवे के पीपीयार्ड जाते है। यहीं पर सीआईएसफ की ओर से सुरक्षा के नाम पर चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां हर आने-जाने वाले की जांच की जाती है। साथ ही उसका परिचय-पत्र देखा जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...
रेलकर्मियों ने आरोपी जवान पर की कार्रवाई की मांग
रेलकर्मियों द्वारा जो आरोप लगाया गया है, उसके मुताबिक जब रेल कर्मचारी ने जवान के दुर्व्यवहार पर आपत्ति जताई तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। जबकि जांच के दौरान रेलवे के उस कर्मचारी ने अपना परिचय पत्र भी दिखाया था। जब इस घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को हुई तो वे चेकपोस्ट पर पहुंच गए। यहां उन्होंने आरोपी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया।
बचाव में आगे आ गए सीआईएसएफ के अधिकारी
जांच के नाम पर मारपीट को लेकर हंगामे की खबर सीआईएसएफ के अफसरों को भी हो गई है। इसके बाद कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ये जवान को बचाने की कोशिश में जुट गए। उनका कहना था कि रूटीन जांच के दौरान सभी को सहयोग करना चाहिए। यदि किसी तरह की मनाही की जाती है तो विवाद होना स्वाभाविक है। जबकि रेलकर्मी उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अड़े रहे।