Raipur. छत्तीसगढ़ के बालोद में बीती देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर संवेदना जताई है। इसमें सीएम ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी सीएम बघेल ने ट्वीट के जरिए दी है।
CMO Chhattisgarh ने किया ट्वीट
ट्विटर में लिखा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव जी के परिवार को प्रति मृतक चार लाख रुपये की सहायतार्थ राशि देने की घोषणा की है। इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव जी के परिवार को प्रति मृतक चार लाख रुपये की सहायतार्थ राशि देने की घोषणा की है।
- इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 4, 2023
छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ, इस भीषण सड़क हादसा धमतरी से मरकाटोला एन एच 30 में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई है। जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई, बच्ची को रायपुर रेफर किया गया जहां पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक सोरम भट गांव के निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं। वहीं शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बालोदगहन जा रहे थे। वहीं इस खबर पर मिल रही अन्य सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि यह परिवार शादी कार्यक्रम से लौट रहा था।