Raipur.सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ़्तारी प्रवर्तन निदेशालय ने आज की और शाम अदालत की कार्यवाही समाप्त होने के पहले उन्हे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया। सौम्या चौरसिया से ईडी लगातार पूछताछ कर रही थी। ईडी छतें में कोयला घोटाला मामले की जाँच कर रही है।आज अचानक दोपहर बाद ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ़्तार कर लिया। जबकि सौम्या चौरसिया गिरफ्तार हुईं तब सीएम बघेल सदन में थे। आरक्षण विधेयक और अनुपूरक बजट पर आहूत सदन की बैठक के तत्काल बाद प्रेस से बातचीत में सीएम बघेल से ईडी की कार्यवाही को लेकर सवाल हुआ कि, आपने ( सीएम बघेल ने ) ईडी की कार्यवाही को लेकर शिकायतों का हवाला देते हुए लगातार छ ट्विट किए थे, जिसमें उन्होंने यह भी लिखा था कि कि ईडी पर छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यवाही कर सकती है। इस ट्विट के हवाले से हुए सवाल पर कि राज्य सरकार क्या कार्यवाही करने जा रही है। सीएम बघेल ने कहा(
“सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं,जहां जहां शिकायतें मिल रही हैं वे शिकायतें इकट्ठा होंगी, भारत सरकार से बात करेंगे”
ट्विट पर CM बघेल के तीखे तेवर
इसके बाद ठीक 9 बजकर 10 मिनट पर सीएम बघेल के निजी ट्विटर हैंडल से ट्विट हुआ जिसमें मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा
“जैसा मैं कहता रहा हूँ,ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ़्तारी एक राजनैतिक कार्रवाई है। हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।”
ईडी को चार दिन की रिमांड
प्रवर्तन निदेशालय ने उप सचिव सौम्या चौरसिया की 14 दिन की रिमांड माँगी थी। लेकिन उन्हे अदालत ने चार दिनों की रिमांड दी है। यह रिमांड सशर्त है जिसके अनुसार वकील सौम्या चौरसिया से क़रीब एक घंटे की मुलाक़ात कर सकेंगे।वकील पूछताछ को देख सकते हैं लेकिन सुन नहीं सकते। क़यास हैं कि ईडी को चार दिन बाद, जबकि कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS समीर बिश्नोई और कोयला घोटाला मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी कोल वाशरी संचालक सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकान्त तिवारी की पेशी है तब सौम्या चौरसिया की रिमांड अवधि बढ़ाने की माँग कर सकती है।