Raipur,19 अप्रैल 2022।मुख्यमंत्री बघेल आज सुबह नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।उनका यह दिल्ली प्रवास कल ही होना तय था, सूचना भी जारी हो गई कि, मुख्यमंत्री बघेल 19 अप्रैल के सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली जा रहे हैं।लेकिन ऐन वक्त पर यह दौरा निरस्त हो गया था।
कल देर शाम फिर उनके दिल्ली जाने का प्रोटोकॉल जारी हुआ था।सूचना है कि मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मिलेंगे, इसके पहले वे के सी वेणुगोपाल से भी मिलेंगे।उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस मुलाक़ात के दौरान मौजुद रह सकते हैं। एयरपोर्ट पर दिल्ली प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा −
“वेणुगोपाल जी जो इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी है, उन्होंने सूचना दी है कि दस जनपथ में बैठक है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, सभी बड़े नेताओं से मुलाक़ात हो रही है, जाने के बाद ही पता चलेगा कि विषय क्या है, निश्चित रुप से 2024 को ध्यान में रखकर बैठक हो रही है”
खबरें हैं प्रशांत किशोर की उपस्थिति में बड़ी बैठक है, यह बैठक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निवास पर आयोजित है।इस बैठक में दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी मुकुल वासनिक केसी वेणुगोपाल समेत महत्वपूर्ण नाम शामिल रहेंगे।प्रशांत किशोर इसके पहले 2014 में मोदी के चुनाव रणनीति के प्रमुख रणनीतिकार थे, इसके बाद वे नितिश कुमार के साथ उनके चुनाव को सम्हालते दिखे, इसके ठीक बाद वे ममता बैनर्जी के विधानसभा चुनाव में प्रमुख रणनीतिकार के रुप में देखे गए। हालिया चार दिनों में वे दस जनपथ याने सोनिया गांधी के निवास पर केंद्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ बैठकें करते दिख रहे हैं, क़यास ये भी हैं कि कांग्रेस उन्हें छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में ला सकती है।