रायपुर एयरपोर्ट पर CM बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से की मुलाक़ात,मीडिया से चर्चा में BJP प्रदेश के नेताओं पर साधा निशाना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर एयरपोर्ट पर CM बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से की मुलाक़ात,मीडिया से चर्चा में BJP प्रदेश के नेताओं पर साधा निशाना

Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एयरपोर्ट पर सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया। सीएम बघेल केंद्रीय गृह मंत्री शाह की रवानगी के बाद ही एयरपोर्ट से रवाना हुए। मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री आए हैं तो मैंने सौजन्य भेंट की, स्वागत किया सी ऑफ भी किया।



शाह के आरोप पर बोले CM बघेल - केंद्रीय नेताओं को ग़लत सूचना दे रहे BJP प्रदेश के नेता

 एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर उठे सवालों का जवाब देते हुए इन आरोपो को लेकर कहा कि, बीजेपी प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को ग़लत सूचनाएँ दे रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा




“भाजपा के प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को ग़लत सूचनाएँ दे रहे हैं, और इस कारण से इस प्रकार की बातें हो रही हैं।डीएमएफ की बात है, पिछली सरकार में क्या होता था ? कलेक्टर ऑफिस में लिफ़्ट लगता था, अधिकारियों के घर में बंगले में स्विमिंग पुल बनता था,ये पिछले सरकार में होता था। इस समय तो सारी योजनाएँ आम जनता के लिए गरीब लोगों के लिए आदिवासियों के लिए इसके लिए सारी योजना बनी है आज लाभ ले रहे हैं।चाहे दंतेवाड़ा की बात करें बीजापुर की बात करें,डीएमएफ में जो काम हुआ देख लीजिए। पूरे प्रदेश में डीएमएफ का काम देख लीजिए।अब चुनाव आ रहा है, इनके पास कोई मुद्दा नहीं तो केवल आरोप लगा दो।”





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा



“वो तो केवल पाँच किलो दे रहे हैं हम तो प्रति परिवार ३५ किलो दे रहे हैं। केंद्र सरकार ने जो दिया उसका आबंटन भी हो गया, बाँट दिए उस दिन विधानसभा में मंत्री जी ने जवाब दिया कि 69-70 हज़ार मीट्रिक चावल है बाक़ी वो भी बंट जाएगा। केंद्र के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चक्कर में नहीं आना चाहिए।”





जनता को पता है क्या काम किया, दिल्ली के लोग भी जनता से पूछ लें

 सीएम बघेल ने चार साल में क्या काम किया के मसले पर कहा




“जनता को सबको मालूम है चार साल में सरकार ने क्या किया। हम तो भेंट मुलाक़ात में जनता से ही पूछते हैं कि आपको शासन की योजना का लाभ मिला कि नहीं मिला ? गोधन न्याय योजना का लाभ मिला या नहीं राजीव गांधी भुमि श्रमिक योजना का लाभ मिला कि नहीं मिला ? राजीव गांधी किसान योजना का लाभ मिला कि नहीं मिला? स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल में आपके बच्चे पढ़ रहे हैं कि नहीं पढ़ रहे हैं ?हाट बाज़ार क्लिनिक योजना का लाभ ले रहे हैं कि नहीं ले रहे हैं ? सारी योजना का लाभ लोग ले रहे हैं और जनता खुद बता रही है। भारतीय जनता पार्टी के लोग चाहें तो छत्तीसगढ़ के लोग तो जानते ही हैं दिल्ली के लोग भी जानना चाहे तो जनता से पूछ लें उनको क्या क्या लाभ मिला है ?”





बोले CM बघेल 2023 भी जीतेंगे 2024 भी

कोरबा में बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2023 और 2024 जीतने के आह्वान पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा




“अमित शाह जी आए थे तो 65 पार की बात कर रहे थे,65 पार की बात शाह साहब ने कही थी और उस समय मैंने कहा था वो अपने लिए नहीं कह रहे हैं वो हमारे लिए कह रहे हैं और हुआ यही कि हम 68 पार कर गए।अब तो 71 हमारे हैं।तो 2023 तो हमारा है 2024 भी हमारा होगा।केंद्र की सरकार को 2024 में दस साल हो जाएँगे।महंगाई से झूठे वादों से बेरोज़गारी से जनता परेशान है।2023 तो हम जीतेंगे 2024 में सभी लोकसभा सीट भी जीतेंगे।”


Chhattisgarh Union Home Minister Amit Shah CM Bhupesh Baghel airport raipur रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात बीजेपी प्रदेश के नेताओं पर निशाना सीएम बघेल ने कहा राष्ट्रीय नेताओं को ग़लत सूचना दे रहे हैं बीजेपी प्रदेश के नेता