याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. कांग्रेस की तीन दिग्गज आज अरसे बाद एक साथ सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ एक मंच पर नजए आए। भूपेश सरकार के कार्यकाल का यह वर्ष जो चुनावी है, उसमें सीएम बघेल और मंत्री टी एस सिंहदेव के बीच रिश्ते कितने खटास से भरे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है। लेकिन 13 फरवरी, सोमवार का दिन वितंडावात और आपसी कलह के “उजागर-रहस्य” के कांग्रेस दल के लिए यादगार है, क्योंकि सीएम बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए।
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में श्रद्धांजलि समारोह
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तीनों दिग्गज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्व. रामचंद्र सिंहदेव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह और उनके प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मंच पर थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और सीएम बघेल इसके बाद जशपुर जिले के कुनकुरी में आयोजित समारोह में साथ थे। यह अलहदा है कि इस पूरी यात्रा में सीएम बघेल और मंत्री टी एस सिंहदेव के बीच कोई सार्थक चर्चा हुई हो या नहीं, लेकिन ये साथ जरूर दिखे।
ये भी पढ़ें...
रायपुर से चॉपर में साथ उड़े मंत्री सिंहदेव और सीएम बघेल
डॉ. आरसी सिंहदेव के प्रतिमा अनावरण और जयंती समारोह में शामिल होने रायपुर से मंत्री टी एस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल एक ही चॉपर से बैकुंठपुर के लिए रवाना हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बैकुंठपुर में पहले से थे, और वे इस कार्यक्रम में शामिल हो गए। तीनों दिग्गज इस कार्यक्रम के तत्काल बाद एक ही हैलीकाप्टर से जशपुर के कुनकुरी रवाना हो गए। तीनों दिग्गजों को एक मंच पर लाने वाली डॉ. आरसी सिंहदेव की भतीजी और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खुशी तो दी ही है, जो कि आए दिन आ रही अप्रिय खबरों या संकेतों से हलाकान परेशान रहते हैं।
मीडिया से संवाद के दौरान नहीं आए साथ
बैकुंठपुर और जशपुर के कुनकुरी में आयोजित समारोह में तीनों दिग्गज साथ रहे, लेकिन मीडिया से संवाद में साथ नहीं थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत संवैधानिक पद के अनुशासन की वजह से यूं भी सार्वजनिक बयान देने से बचते हैं। लेकिन, जहां तक मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल की बात है तो ना तो दोनों साथ में रायपुर हैलीपैड पर मीडिया के सामने आए, ना बैकुंठपुर में और ना ही कुनकुरी में। कुनकुरी में सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव मीडिया के सामने आए भी पर अलग—अलग।