केंद्रीय गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम में शामिल होने CM बघेल ने Ex. CM डॉ रमन सिंह को उपलब्ध कराया हैलीकाप्टर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम में शामिल होने  CM बघेल ने Ex. CM डॉ रमन सिंह को उपलब्ध कराया हैलीकाप्टर

Raipur. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा स्थित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सरकारी हैलीकाप्टर उपलब्ध कराया। चार वर्षों में यह पहला मौक़ा है जबकि डॉ रमन सिंह ने चॉपर माँगा हो, यहाँ यह और विलक्षण संयोग है कि, सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल उपलब्ध भी करा दिया।



संयोग कुछ यूँ हुआ

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पहले रायपुर आना था। घोषित कार्यक्रम के अनुसार वे बीएसएफ़ के हवाई जहाज़ से आते और हैलीकाप्टर से कोरबा जाते। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री शाह का कार्यक्रम बदला और वे सीधे कोरबा पहुँच गए। जैसा कार्यक्रम तय था उस अनुरूप डॉ रमन सिंह रायपुर में चॉपर से गृहमंत्री अमित शाह के साथ

कोरबा जाते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे कोरबा पहुँचे तो डॉ रमन सिंह के कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय सूचना भेजी गई जिसमें उल्लेख था




“केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम कोरबा में है, इसमें डॉ रमन सिंह को शामिल होना है, हैलीकाप्टर की आवश्यकता है ”




  इस सूचना के मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल सीएम बघेल से मार्गदर्शन लिया और  सीएम बघेल ने तत्काल निर्देशित किया कि,अविलंब हैलीकाप्टर उपलब्ध कराया जाए। करीब ढाई बजे स्टेट हैंगर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को चॉपर उपलब्ध करा दिया गया। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के इस सबसे प्रभावशाली चेहरे को चॉपर लेकर गया और लेकर आया।





राज्य सरकार के पास किराए के चॉपर हैं

 मौजूदा समय में राज्य सरकार के पास किराए का चॉपर है। राज्य सरकार का अपना हैलीकाप्टर विशेष मेंटेनेंस की वजह से सेवाओं के लिए उपलब्ध नहीं है। जो चॉपर है वह छ महीने के अनुबंध पर राज्य सरकार के पास है।इसका फ्लाइंग के घंटो के हिसाब से भुगतान होता है। यह चॉपर आठ सीटर है।





निर्देश आए तो उपलब्ध कराया गया

 उड्डयन विभाग सचिव नीलम संजीव एक्का ने कहा है




“हमें निर्देश आए थे, हमने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को चॉपर उपलब्ध करा दिया। चॉपर उन्हें कोरबा जाने और आने हेतु दिया गया था।”





यह बोले डॉ रमन सिंह

 बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से द सूत्र ने पूछा यह संयोग कैसे हुआ,मुस्कुराते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा




“केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का प्रभाव है, नाम लिए काम हुआ।”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का कार्यक्रम था, शामिल होना था,उन्हे पहले रायपुर आकर कोरबा जाना था, लेकिन वे सीधे कोरबा चले गए।”


korba कोरबा कार्यक्रम में शामिल होना था डॉ रमन सिंह को सीएम बघेल ने उपलब्ध कराया हैलीकॉप्टर CM Bhupesh Baghel डॉ रमन सिंह को हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरबा प्रवास hallicopter Dr. Raman Singh union home minister amit shah program chhatisgarh
Advertisment