Raipur. भानुप्रतापपुर में उप चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। जीत के साथ ही सीएम बघेल ने डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि असली बघवा ( शेर ) जनता है, जिन्होंने अपना रुप दिखाया और बीजेपी को दूसरे तीसरे स्थान के लिए लड़ने मजबूर कर दिया। वहीं भानुप्रतापपुर उप चुनाव में बीजेपी प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, सरकार ने तंत्र और धनबल का भरपूर दुरूपयोग किया। बृजमोहन अग्रवाल ने श्रीमती मंडावी को जीत की बधाई दी है।
बोले सीएम बघेल- जनता ही बघवा है
मुख्यमंत्री बघेल ने भानुप्रतापपुर में जीत के पीछे कारण राज्य सरकार के कार्यकाल पर मतदाता का विश्वास और मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि स्वरूप मतदाता का वोट बताया है। सीएम बघेल ने डॉ रमन सिंह पर भी करारा तंज किया हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा
“वहाँ के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि चार साल के कार्यकाल पर विश्वास व्यक्त किया और मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि स्वरूप मतदान किया इसलिए सभी भानुप्रतापपुर के मतदाताओं को बधाई शुभकामना।रमन सिंह जी तो कभी मुझे मुसुआ बिलई कुकुर ये सब बोलते रहे लेकिन जो असली बघवा हैं वह छत्तीसगढ़ की जनता है।उन्होंने अपना रुप दिखाया और भारतीय जनता पार्टी दूसरे तीसरे स्थान के लिए लड़ती दिखी पूरे काउंटिंग में।”
बीजेपी की ओर से इस चुनावी संग्राम को जीतने की क़वायद को लेकर सीएम बघेल ने कहा
“भारतीय जनता पार्टी के जो सबसे बड़े चुनावी मैनेजर है, बृजमोहन अग्रवाल उनको झोंक दिया था।और वो दूसरे तीसरे स्थान के लिए संघर्ष करते रहे, बृजमोहन अग्रवाल को पहले पंद्रह साल तक चुनावी जीत की गारंटी माना जाता था।लेकिन वो जनता ही बघवा बन के निकला जनता ही बघवा है।”
बृजमोहन अग्रवाल बोले- सरकार ने तंत्र और धनबल का भरपूर दुरुपयोग किया
भानुप्रतापपुर उप चुनाव में बीजेपी की ओर से चुनाव संचालक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की जीत को लेकर कहा है कि, मतदाता ने मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी है, और सरकार ने धनबल और प्रशासनिक तंत्र का भरपूर दुरुपयोग किया। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
“मतदाता ने मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी है। लेकिन सरकार ने धनबल और तंत्र का भरपूर दुरुपयोग किया। मैं श्रीमती सावित्री मंडावी को बधाई देता हूँ।”