Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री के साथ महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलजीप जुनेजा भी मौजूद रहे हैं। सीएम ने कहा है कि आज 17वां रोजा है बहुत पवित्र माना जाता है। प्रदेशवासियों को इसकी शुभकामनाएं देता हूं। वहीं सीएम दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के बाद बेमेतरा की घटना के बारे में कहा है कि जो घटना हुई नहीं होनी चाहिए थी।
बेमेतरा की घटना को बोले सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बिरनपुर में हुई घटना को लेकर सीएम बघेल का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि जो घटना घटी है वह नहीं होनी चाहिए थी। दो बच्चों की लड़ाई और एक नौ जवान की हत्या हो गई। जो शिकायतें मिली है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है वहीं प्रशासन घटनाक्रम पर पूरी नजर रखी हुई है। लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें, कानून अपना काम करेगा जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बेमेतरा मसले को लेकर बीजेपी का तीखा अंदाज
बेमेतरा बवाल के बाद बीजेपी ने तीखे अंदाज अपना लिए हैं। वैसे भी धर्म-हिंदुत्व उसकी कोर कंपिटेंसी मानी जाती है। बेहद तीखे अंदाज में बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल उठाए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी लिख दिया है कि इस मसले पर वे राजनीति की मंशा नहीं रखते, पर इसके आगे वे सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस राज में उनका सुरक्षित वोट बैंक डंके की चोट पर अपराध को अंजाम देता है। हिंदुओं का खून उनके लिये पानी है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से कल देर रात से ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की क़वायद शुरु है। विहिंप कल याने 10 अप्रैल को इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है।