छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- सरकारी विभागों में रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का प्रयोग करें, केमिकल पेंट होने पर होगी कार्रवाई

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- सरकारी विभागों में रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का प्रयोग करें, केमिकल पेंट होने पर होगी कार्रवाई

Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कार्यालयों में रंग-रोगन के लिए केमिकल रंगों के इस्तेमाल पर नाराजगी जाहिर की है। सीएम बघेल ने निर्देशित किया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में रंग रोगन के लिए केवल गोबर पेंट का उपयोग किया जाए।



सीएम बघेल बोले- निर्देश का हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलाईगढ़ विधानसभा के सोनाखान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे। शासकीय कार्यालयों के रंग रोगन में गोबर पेंट का इस्तेमाल ना होने पर उन्होंने नाराज़गी जताई। 



सीएम बघेल ने कहा 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, निगम मंडलों और स्थानीय निकायों में रंग रोगन के लिए गोबर पेंट का अनिवार्य रूप से उपयोग होगा। पहले भी निर्देश दिए गए हैं। अब निर्देशों का उल्लंघन करने वाले ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Order of Chief Minister Bhupesh Baghel cow dung paint on government departments in CG मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदेश सीजी में सरकारी विभागों पर गोबर पेंट