RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, आज राहुल गांधी 2019 के मानहानि मामले में अपनी सजा के खिलाफ अपील करने के लिए गुजरात की एक अदालत में पेश होंगे। इसमें शामिल होंने के लिए सीएम भूपेश भी गुजरात रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि मैं अपने नेता राहुल गांधी के साथ जा रहा हूं। यह न्यायपालिका पर दबाव कैसे हो सकता है?
बंगाल-बिहार में हुड़दंग के लिए बीजेपी जिम्मेदार
मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश ने पश्चिम बंगाल और बिहार में हुड़दंग के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। सीएम ने बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल और बिहार में हंगामा कर रहे हैं। अब तक पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से कोई अपील नहीं आई है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में किसने हुंड़दंग करवाया। कवर्धा में किसका हाथ है। इनकी ट्रेनिंग ही यही है। जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आरोप पर भूपेश बघेल ने कहा कि जांच टीम भेजी गई है। बिना रिपोर्ट के ही चंदेल जी बोलने लग गए। उन्होंने भी अपनी जांच टीम भेजी है? क्या उनकी रिपोर्ट आ गई।
ईडी पर भी सवाल, बोले-एक साल से जांच में क्या मिला, बताएं
छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई पर भी सीएम भूपेश ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक महीने में 50 छापे पड़ गए। क्या-क्या मिला, वो तो बताएं। ईडी लगभग 1 साल से जांच कर रही है। अरुण साव के जवाब पर कहा कि जब ईडी की कार्रवाई में कुछ मिला ही नहीं तब क्या कार्रवाई करें। हालांकि, हमने जांच कराने को कहा है।सीएम ने कहा कि सवाल ये है कि ईडी डायरेक्टर ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है, उस पर हमने जांच की शुरुआत कर दी, लेकिन हमने जो चिठफंड घोटाले और नान घोटाले को लेकर चिट्ठी लिखी है, उस पर ईडी जांच कब करेगी?