याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. सघन नक्सल प्रभावित बीजापुर में पदस्थ पैरा मिलिट्री फ़ोर्स और IB के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने जा रहे हैं।सीएम भूपेश बघेल ने आईबी और सीआरपीएफ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। सीएम बघेल तक बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने उक्ताशय की लिखित शिकायत की है। सीएम बघेल ने उसी लिखित शिकायत के आधार पर उक्ताशय की बात कही।
बीजापुर MLA विक्रम मंडावी ने पत्र में लिखा है
बीजापुर से विधायक विक्रम शाह मंडावी ने एक पत्र सीएम बघेल को सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है
“मेरे क्षेत्र में आईबी और केंद्रीय सुरक्षा बलों की गतिविधियाँ मुझे आपत्तिजनक लग रही हैं।मेरे कार्यकर्ता को फ़ोन कर के कहा गया कि तुम भाजपा के खिलाफ में और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के खिलाफ में कुछ ज्यादा ही लिख रहे हो, लिखना बंद कर दो नहीं तो ठीक नहीं होगा।अगले दिन फिर उसी नंबर से फ़ोन आया,और फिर धमकाया गया।मैंने उस नंबर पर फ़ोन लगा कर पूछा तो मुझे उस व्यक्ति ने खुद को आईबी का बताया, मैंने उसे आपत्ति व्यक्त की कि कैसे आप हमारे युंका ब्लॉक अध्यक्ष को धमकाने का काम कर रहे हो तो तो उसने मुझसे कहा गलती से ऐसा हो गया होगा”
विक्रम शाह मंडावी ने पत्र में आगे लिखा है
“मुझे जानकारी मिलती रहती है कि बीजापुर में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसी पार्टी विशेष के बारे में रुझान लेते रहते है।कौन किस पार्टी से जुड़ा हुआ है, कौन सी पार्टी की क्या गतिविधियाँ है इसकी जानकारी लेते रहते हैं।इस तरह के घटनाक्रम से मुझे बीजापुर में तैनात केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी और सुरक्षा बलों की गतिविधियाँ आपत्तिजनक व किसी पार्टी विशेष के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित लग रही हैं।”
क्या कहा सीएम बघेल ने
सीएम बघेल ने इस मामले में पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि, मुझे विधायक का पत्र मिला है।यह बेहद गंभीर मामला है। सीएम बघेल ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को इस मामले में पत्र लिखेंगे।