Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को पत्र लिख कर चिटफ़ंड और नान घोटाले की जाँच किए जाने की माँग की है। मुख्यमंत्री बघेल ने नान घोटाला के जिस अवधि की जाँच की माँग की है वह 2004 से 2015 के समय का है। सीएम बघेल ने चिटफ़ंड मामले की जाँच का भी आग्रह प्रवर्तन निदेशालय से किया है। नान घोटाले को लेकर लिखे पत्र में मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ रमन सिंह और अभिषेक सिंह का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया है कि, सीएम रहते हुए डॉ रमन सिंह की संपत्ति दस गुना बढ़ गई जबकि वे कोई काम नहीं करते थे। मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को लेकर यह दावा किया है कि, अभिषेक सिंह ने कई निवेश किए हैं, और संपत्ति की जानकारी छुपाई है।
पीएम मोदी के बयान का दिया हवाला
सीएम बघेल ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा “किसी भ्रष्टाचारी को राजनैतिक सामाजिक शरण ना मिले।हर भ्रष्टाचारी समाज के कटघरे में खड़ा किया जाना जरुरी है।ऐसा वातावरण बनाना ज़रूरी है” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह बात बीते तीन नवंबर को कही गई थी।
सीएम बघेल बोले -पंद्रह दिन में कार्यवाही नहीं तो कोर्ट जाउंगा
ईडी को भेजे पत्र में सीएम बघेल ने स्पष्ट किया है कि, यदि पंद्रह दिवस के भीतर ईडी ने कार्यवाही नहीं की तो वे न्यायालय जाएँगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने जो पत्र प्रवर्तन निदेशालय को लिखा है उसे देखने के लिए कृपया लिंक को क्लिक करें।